देवर देवरानी का झगड़ा भाभी ने देवरानी का पक्ष लिया तो देवर ने दौड़ाया और चाकू मारकर की हत्या

 रायपुर : राजधानी रायपुर में देवर देवरानी के झगड़े में भाभी को देवरानी का पक्ष लेना पड़ा महंगा देवर ने भाभी को दौड़ाया और फिर कर दी चाकू से निर्मम हत्या 

छत्तीसगढ़, रायपुर 

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर इन दिनों बहुत सुर्खियां बटोर रही है छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी होने के अलावा इन दिनों कुछ अन्य मुद्दों के कारण भी राजधानी रायपुर चर्चा का विषय बना हुआ है ।

इन दिनों राजधानी से ये खबर सामने आ रही है कि देवर देवरानी के झगड़े में भाभी द्वारा देवरानी के पक्ष लेने के कारण देवर ने भाभी को दौड़ाया और चाकू से निर्मम हत्या कर मौत के घाट उतार दिया ।

बीच बचाव करने गई भाभी उसे नहीं पता था कि बीच बचाव करना ही उसकी सबसे बड़ी गलती होगी :–

मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला राजधानी रायपुर के विधानसभा क्षेत्र का है जहां रिंगरोड नंबर 03 स्थित sbi bank के पास के रहने वाले निवासी बंजारे परिवार के यहां यह घटित मामला है ।

घटित घटना 07 अगस्त गुरुवार शाम 7.00 बजे का है जहां कामेश्वर बंजारे(देवर) अपने घर पर किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से  विवाद कर रहा था,तथा वहीं सीढ़ी के नीचे में (भाभी) संगीता बंजारे उम्र तकरीबन (35) वर्ष भी बैठी थी ।

जिसके बाद( देवर ) कामेश्वर बंजारे और देवरानी के बीच झगड़ा अचानक बढ़ गया तो (भाभी) संगीता बंजारे वहां बीच बचाव करते हुए देवर को लड़ाई झगड़ा करने के लिए मना की और देवरानी का पक्ष ली जिसके बाद आरोपी  (देवर)  कामेश्वर बंजारे भाभी ( संगीता ) बंजारे से भीड़ गया और उसे अश्लील गाली देते हुए मारने के लिए दौड़ाने लगा।

200 मीटर दौड़ने के बाद जमीन पर थक कर गिर गई भाभी फिर आरोपी देवर ने चाकू से काटा भाभी का गला :– 

मिली जानकारी के अनुसार देवर गुस्सा होकर भाभी को घर के किचन में रखे चाकू को पकड़कर मारने के लिए दौड़ाने लगा भाभी जान बचाने के चक्कर में घर से निकल कर भागी जहां 200 मीटर तक दौड़ने के बाद वह सद्दू स्थित पेट्रोल पंप के पास थक कर गिर गई जिसके बाद आरोपी देवर ने भाभी के गले में चाकू से रेत कर उसकी निर्मम हत्या करदी ।

भतीजे ने ऑटो चालक पापा को फोन कर बताया कि चाचा ने मां को  मार डाला :– 

मिली जानकारी के अनुसार चाकू लगने के बाद संगीता बंजारे वही सड़क पर ही पड़ी रही जिसके बाद संगीता बंजारे के पुत्र ने अपने ऑटो चालक पापा को फोन करके बताया कि चाचा ने मां को मार डाला ,जिसके बाद संगीता के पति ने ऑटो में बैठे सवारी को बीच में ही उतारकर घर की तरफ आए जहां रास्ते पर ही उन्हें भीड़ दिखाई दिया तब वो समझ गए कि उसकी पत्नी को देखने के लिए ही यहां भीड़ एकत्रित है ।

ऑटो चालक पति ने पत्नी संगीता को उपचार के लिए हॉस्पिटल ले गया घटना के घंटे  भर में ही चले गई जान :– 

मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद पति ने पत्नी संगीता बंजारे को उपचार के लिए मोवा के हॉस्पिटल में भर्ती कराया जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया,बताया जा रहा है कि घटना के घंटे भर में ही संगीता की मौत हो गई ,बताया यह भी जा रहा है कि आरोपी देवर पहले भी घरेलू मामले को लेकर घर में लड़ाई झगड़ा कर विवाद कर चुका है ।

घटना के बाद गिरफ्तारी के डर से आरोपी घर छोड़ कर भागा फिर भी हो गया गिरफ्तार:–

मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद आरोपी कामेश्वर बंजारे घर छोड़कर गिरफ्तारी के डर से खरोरा भाग गया जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी देवर को खरोरा से गिरफ्तार किया गया,जिसके बाद विधानसभा थाना प्रभारी शिवेंद्र राजपूत द्वारा मिली जानकारी प्राप्त आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड में भेजा जाएगा ।



कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.