मोटरसाइकिल सवार से मारपीट पीड़ित थाने गया तो आरोपी ने घर जाकर परिजनों से की मारपीट
महासमुंद : मोटरसाइकिल सवार से की मारपीट पीड़ित ने जब थानें में शिकायत की तो आरोपी ने घर में परिजनों से की मारपीट
छत्तीसगढ़ के महासमुंद से खबर सामने आ रही है जहां मोटरसाइकिल में जाते हुए व्यक्ति को रोकवार उससे मारपीट की गई ,जब व्यक्ति इसकी शिकायत करने पुलिस थाने गया तो आरोपियों ने अपने साथियों के साथ पीड़ित के घर जाकर उसके परिजनों के साथ मारपीट की ।
मोटर साइकिल में जा रहे थे हाथ देकर रुकवाए फिर अश्लील गाली गलौज चालू करके शुरू करदी मारपीट :–
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला छत्तीसगढ़ के महासमुंद के नयापारा वार्ड नंबर 11 दलदली रोड का है जहां महासमुंद नयापारा वार्ड नंबर 11 निवासी पीड़ित सूरज ढाडी ने पुलिस को बताया कि वह 09 अगस्त को महासमुंद से अपने मोटरसाइकिल पर अपने घर नयापारा जा रहा था तथा उसके पीछे पीछे उसके चाचा बंधन ढाडी भी अपने मोटरसाइकिल पर जा रहा था , जहां दलदली रोड के काली मंदिर के पास पहुंचते ही वहां तकरीबन दोपहर 2.00 बजे पहले से ही सन्नी ठाकुर उपस्थित था जो चाचा बंधन ढाडी को हाथ देकर उनकी मोटरसाइकिल रुकवाए जिसके बाद वह चाचा बंधन ढाडी को तुम बहुत बात करते हो कहते हुए अश्लील गाली गलौज करते हुए हाथ मुक्के से मारपीट करना प्रारंभ कर दी।
थाने में शिकायत करवाने पहुंचा था युवक तभी घर से फोन आया कि जिसके खिलाफ शिकायत करने गया है वो और उसके साथी घर आकर मारपीट कर रहे है :–
मिली जानकारी के अनुसार इस तरह हुए मारपीट की शिकायत करने पुलिस थाना सूरज और उसके चाचा बंधन ढाडी तकरीबन दोपहर 3.00 बजे गए तभी सूरज को उसके घर से फोन कॉल आता है कि सन्नी ठाकुर एवं उसका भाई विक्की ठाकुर तथा राजा ठाकुर और नत्था घर में आकर सभी परिजनों को अश्लील गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर रहे हैं।
जिसके बाद सूरज और उसके चाचा बंधन ढाडी तुरंत घर जाकर देखते है तो परिवार के सदस्य श्लोक को नत्था हाथ मुक्के डंडे से मारपीट करते हुए शिवनंदन को विक्की डंडा से मारपीट करते हुए दीपक को सन्नी और नत्था मारपीट करते हुए फूलन देवी को राजा ठाकुर हाथ मुक्के डंडे से मारपीट करते हुए और कोमल देवी को राजा ठाकुर सन्नी हाथ मुक्के डंडे से मारपीट कर रहे थे जिसमें वे चोटिल हो गए ।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज की शिकायत :–
मिली जानकारी के अनुसार घटना की शिकायत करने पर पुलिस ने आरोपी नत्था लाला ,सन्नी ठाकुर, राजा ठाकुर और विक्की ठाकुर के खिलाफ अपराध की धारा 115{2} बीएनएस, 296 बीएनएस, 3{5} बीएनएस, 351{3} बीएनएस मामले में शिकायत दर्ज की है ।
Post a Comment