किराना दुकान चलाने वाले युवक को विराट कोहली और AB डिविलियर्स जैसे दिग्गज क्रिकेटरों का फोन आने लगा

 छत्तीसगढ़ : किराना दुकान चलाने वाले युवक को विराट कोहली Ab डिविलियर्स जैसे दिग्गज क्रिकेटरों का फोन आने लगा राज्य में बना चर्चा का विषय 

छत्तीसगढ़, गरियाबंद 

छत्तीसगढ़ सहित देश में इन दिनों एक चर्चा का विषय बना हुआ है जो किराना दुकान चलाने वाले युवक को AB डिविलियर्स विराट कोहली जैसे दिग्गज क्रिकेटरों का फोन आने लगा पहले तो ये सिर्फ एक मन गढ़त कहानी लग रही थी लेकिन बाद में जब इस बात का सच खुला तो सभी हैरान हो गए।

गलती से  IPL 2025 WINNER टीम RCB के कप्तान रजत पाटीदार की सिम खरीद ली :–

मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के देवभोग थाना क्षेत्र के माडागांव का है जहां माडागांव के रहने वाले मनीष बीसी नाम के युवक ने सिम कार्ड स्टोर से नया सिम लिया जिसमें सिम लेने के सभी मापदंडों के तहत मनीष ने सिम कार्ड खरीदा ।

बहुत दिनों से सिम में रिचार्ज न हो इस कारण से सिम बंद भी हो जाता है सिम कार्ड कंपनी की कुछ पॉलिसी होती है जो रिचार्ज नहीं करवाने के कारण बंद हो जाती है ठीक इसी तरह से रजत पाटीदार का एक सिम कार्ड बंद हो गया था जो गलती से गरियाबंद के मनीष द्वारा सिम खरीदने पर उसे अलॉट हो गया।

व्हाट्स ऐप इंस्टॉल करने के बाद DP में रजत पाटीदार का फोटो आ रहा था:– 

जिसके बाद युवक के द्वारा सिम कार्ड को उपयोग किया जाने लगा जब युवक ने व्हाट्स ऐप इंस्टॉल किया तो डिस्पले पिक्चर में रजत पाटीदार का फोटो शो करने लगा युवक ने इसे डिफॉल्ट समझ कर जाने दिया ।

सिम चालू करते ही विराट कोहली और AB डिविलियर्स जैसे दिग्गज क्रिकेटरों का आने कहा फोन :– 

मिली जानकारी के अनुसार युवक द्वारा फोन नंबर को तकरीबन 10,15 दिन इस्तेमाल किया गया जहां उसे विराट कोहली और AB डिविलियर्स जैसे दिग्गज क्रिकेटरों का फोन कॉल आने लगा एक बार तो जब विराट कोहली ने कॉल किया तो मनीष ने खुद को महेंद्र सिंह धोनी बता दिया।

रजत पाटीदार ने फोन करके सिम कार्ड वापिस करने की करी अपील युवक को लगा मजाक फिर युवक के घर आई पुलिस तब हुआ इस मामले का खुलासा :– 

मिली जानकारी के अनुसार  रजत पाटीदार को इस मामले के बारे में पता चला तब उसने गरियाबंद के मनीष को फोन लगाया और कहा गलती से मेरा नंबर आपको अलाट हो गया है कृपया इसे वापिस करदे जिसके बाद मनीष को ये सब मजाक लगा और फिर अगले दिन पुलिस आ गई पुलिस जिसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ,मनीष ने पुलिस को सारी बाते बताई और सिम कार्ड भी वापिस कर दिया ।

जीवन भर नहीं भूलेगा युवक इस कोइंसीडेंस को :– 

मनीष में चर्चा के दौरान बताया भले ही यह मोबाइल सिम की चर्चा कुछ दिन की ही थीं लेकिन उसके साथ हुआ ये कोइंसीडेंस को वो जिंदगी भर नहीं भूलेगा क्योंकि वो विराट कोहली का बहुत बड़ा फैन है और विराट कोहली और AB डिविलियर्स जैसे महान क्रिकेटरों को फोन आना हमेशा के लिए यादगार हो जाता है ।

कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.