डिजिटल चोर कपल ने मचाया उत्पात फोन पे फ्रॉड स्कैम

 रायपुर और अलग अलग जिलों में ये डिजिटल चोर कपल ने की ठगी
  digital publishing रायपुर में ठगी करने का नया तरीका इन डिजिटल चोर कपल ने निकाला है फर्जी फोन पे एप से लोगो को लगा रहे है चुना देखे : वीडियो 

छत्तीसगढ़ :–digital publishing:  छत्तीसगढ़ जिले के रायपुर शहर के इस टाइम डिजिटल चोर कपल ने उत्पात मचाया है मिली जानकारी अनुसार यह खबर मिली है की ये कपल रायपुर सहित अन्य जिलों से shoping खरीददारी करते है और इसके साथ ही पेमेंट करने के बहाने फर्जी फोन पे एप से पेमेंट स्लिप दिखाकर भाग जाते है ,जब तक दुकानदारों को यह एहसास होता है की उनके साथ ठगी हुई तब तक ये कपल वहां से फरार हो जाते है ।

अगर आप भी चलाते है UPI PAY फोन पे गूगल पे PAYTM या अन्य तो हो जाए सावधान :– 

 digital publishing:  छत्तीसगढ़ के रायपुर में ऐसी घटन सामने आई है जिसमे आप सभी upi यूजर को सावधानी अवश्य बरतनी चाहिए दरसल ये ऑनलाइन पेमेंट करने वाले कपल कुछ सामान खरीद कर नकली upi पेमेंट का स्लिप दिखाते है और रफू चक्कर हो जाते है जिसका वीडियो CCTV कैमरे में कैद हो गया है ।

राजधानी के संतोषी नगर में 4200 रुपए का लिए थे कपड़ा :– 

छत्तीसगढ़ की राजधानी में पिछले 2.3 दिनों में एक डिजिटल चोर कपल ने उत्पात मचाया है जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है ।

मिली जानकारी अनुसार ये डिजिटल चोर कपल राजधानी रायपुर के संतोषी नगर CG 04 कपड़ा दुकान कपड़ा लेने गए थे जहां उन्होंने 4200 रुपए का कपड़ा खरीदा जिसके बाद पेमेंट करने के लिए इन्होंने एक upi फर्जी एप से पेमेंट हो गया है करके पेमेंट डिटेल दिखाया इसके बाद ये वहां से गायब हो गए ।

दुकानदार को बाद में लगी इनकी भनक :– 

digital publishing : रायपुर के CG 04 कपड़ा दुकान वाले को बाद में इसकी लगी भनक जब इन चोर कपल ने अपना पेमेंट डिटेल दिखाया उसके बाद इन्होंने कपड़ा दुकान वाले को कहा की आपके बैंक साइड प्रोब्लम है इतना कह कर वहां से निकल गए ,कुछ देर इंतजार करने के बाद जब दुकानदार को पता चला की मेरे में पेमेंट तो हुवा ही नहीं है इसके बाद दुकानदार को यह एहसास हुवा को उसके साथ डिजिटल ठगी हुई है ।


 स्मरण ≠ mokanews आपको किसी भी तरह की ऑनलाइन धोखधड़ी से बचने की सलाह देता है अगर आप UPI payments उपयोग करते है तो जबतक की सामने वाले से किया हुवा पेटेंट आपके बैंक अकाउंट में नही आता तब तक आप ऑनलाइन पेमेंट जैसे मामलों में सावधानी बरते । 




 

कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद फीबा अंडर 16 वूमेन्स एशिया कप 2025 बास्केटबाल टीम में दिव्या का चयन

 महासमुंद : FIBA अंडर 16 वूमेन्स एशिया कप 2025 बास्केटबाल टीम में दिव्या का हुआ चयन 

Blogger द्वारा संचालित.