महासमुंद फीबा अंडर 16 वूमेन्स एशिया कप 2025 बास्केटबाल टीम में दिव्या का चयन

 महासमुंद : FIBA अंडर 16 वूमेन्स एशिया कप 2025 बास्केटबाल टीम में दिव्या का हुआ चयन 

महासमुंद 

FIBA अंडर 16 वूमन्स एशिया कप 2025 बास्केटबाल का आयोजन मलेशिया में 13 सितम्बर 2025 से 19 सितंबर 2025 तक आयोजित है जिसमें बास्केटबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिवर का आयोजन 10 अगस्त 2025 से 12 सितंबर 2025 तक नेशनल स्पोर्ट्स सेंटर चेन्नई में आयोजित है जिसमें भारतीय अंडर 16 की महिला बास्केटबाल टीम में छत्तीसगढ़ के महासमुंद की दिव्या रंगारी पिता विनोद रंगारी चयनित हुए है ।

12 सदस्यीय भारतीय महिला टीम की घोषणा में दिव्या का चयन :– 

मिली जानकारी के अनुसार भारतीय टीम के राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान भारतीय टीम FIBA अंडर 16 महिला एशिया कप 2025 सेरेम्बन मलेशिया में 13 सितम्बर 2025 से 19 सितंबर 2025 तक आयोजित होगी जिसमें भारतीय टीम साउथ एशियन जोन टीम के साथ मिलेगी जिसमें 12 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई जहां महासमुंद जिले की दिव्या रंगारी चयनित हुए है ।


मिनी स्टेडियम महासमुंद में नियमित अभ्यास करने के साथ साथ भारतीय टीम में बनाई जगह :– 

दिव्या के चयनित होने से प्रदेश एवं जिले में खुशी की लहर है इसके साथ साथ पहले SABA अंडर 16 एशिया कप क्वालीफाइंग बास्केटबाल चैंपियनशिप का आयोजन 12 जून 2025 से 15 जून 2025 तक मालदीप में किया गया था जहां भारतीय टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक भी हासिल किया था जिसके साथ साथ उन्होंने एशिया कप 2025 मलेशिया के लिए क्वालीफाई भी किया ।

भारतीय टीम में छत्तीसगढ़ के महासमुंद की दिव्या रंगारी ने अपना बेहतर प्रदर्शन दिया दिव्या रंगारी ने महासमुंद के मिनी स्टेडियम में अपना नियमित रूप से अभ्यास जारी रखा जहां वह राष्ट्रीय चैंपियनशिप में शामिल होने के साथ साथ भारतीय टीम में अपनी जगह भी बनाई ।

महासमुंद जिले के मिनी स्टेडियम में प्रतिदिन बास्केटबाल खेल का अभ्यास होता हैं जिसमें शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे शामिल होकर प्रतिदिन अभ्यास करते है महासमुंद जिले के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर पदक से सम्मानित भी हुए है ।

चयनित खिलाड़ी को मिली बधाई एवं शुभकामनाएं:– 

मिली जानकारी के अनुसार भारतीय बास्केटबाल टीम में छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले की दिव्या रंगारी का चयन होना बड़े ही हर्ष की बात है जिसमें दिव्या रंगारी के FIBA अंडर 16 महिला एशिया कप 2025 में चयनित होने पर उन्हें छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं महासमुंद जिला कलेक्टर सहित प्रशासनिक अधिकारियों एवं खेल अधिकारियों माता पिता आदि ने बधाई एवं  शुभकामनाएं दी ।



कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद पति और बेटे ने की मां से मारपीट दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज

 महासमुंद : महिला ने अपने बेटे और पति के खिलाफ दर्ज करवाई मारपीट करने की शिकायत 

Blogger द्वारा संचालित.