महासमुंद मामूली विवाद में लोहे की रॉड से किया लहुलुहान
महासमुंद : मेरे जेब से पैसा क्यू निकाल रहा है करके मामूली विवाद पर युवक को लोहे की रॉड से मारा सिर फटा और पेचकस से जांघो को किया लहू लुहान
महासमुंद शहर कगुडरूपारा में एक युवक के जेब से पैसा क्यू निकाल रहा है कहने पर लोहे की रॉड और पेचकस से जांघों को गोदा गया महासमुंद पुलिस ने किया अपराध दर्ज ।
छत्तीसगढ़ महासमुंद : छत्तीसगढ़ के महासमुंद में एक ऐसा वाक्य सामने आया है की महासमुंद के गुरुपारा में एक व्यक्ति के जेब से पैसा निकालने से मना करने पर उसे लोहे के रॉड और पेचकस से गोदा गया । इसके साथ ही उस व्यक्ति को जान से मारने की भी धमकी दी गई ।
रूपेश पटेल ने पुलिस को बताया :–
महासमुंद के गुडरूपारा में एक मामूली विवाद के लिए कुछ लड़कों ने लोहे की रॉड और पेचकस से एक व्यक्ति को खुनाखून कर दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार रूपेश पटेल ने पुलिस को यह बताया है की वह 11 जून 2024 को लगभग 10.30 बजे अपने दादी के घर गुडरूपारा उनसे मिलने के लिए गया था जिसके बाद गुडरूपारा के पास ही के एक चाची दुकान के सामने अपने दो दोस्त प्रतीक साहू और तोमेंद चंद्राकर के साथ वहां बात चीत कर रहा था ।
उन सभी के बैठने के एरिया से कुछ ही दूरी पर अमित निषाद,लाला निषाद,और पप्पू निषाद भी वहां बैठ कर कुछ ही दूरी पर शराब पी रहे थे ।
जिसमे अचानक अमित निषाद आया और रूपेश की जेब में हाथ डालकर पैसा निकालने की कोशिश करने लगा जिसके बाद रूपेश ने अमित निषाद को मना भी किया की क्यू निकाल रहा है मेरे जेब से पैसा ? तो इसके बाद अमित निषाद ने रूपेश को मां बहन की गाली गलौज देने लगा ।
अमित का आवाज सुन कर आए उनके दो दोस्त :–
मिली जानकारी के अनुसार रूपेश के जेब में अमित का हाथ डालने के बाद रूपेश ने उसे मना किया की क्यू हाथ डाल रहा है इतने में अमित निषाद ने उसे मां बहन की गंदी गंदी गाली देना स्टार्ट कर दिया और धक्का मुक्की करके मारपीट चालू कर दिया ।
अमित का आवाज सुन कर उसके दो दोस्त पप्पू निषाद और लाला निषाद वहां आ गए जिसके बाद अमित ने अपने हाथ में पकड़े लोहे के रॉड से रूपेश के सिर में दे मारा जिसके बाद रूपेश के सिर से खून बहने लगा ।
उसके ठीक बाद ही लाला निषाद ने अपने हाथो में रखे पेचकस से रूपेश के दोनो जांघो को गोद दिया जिसमे रूपेश घायल हो गया ।
जिसके बाद रूपेश के दोस्त प्रतीक साहू और तोमेंद्र चंद्राकर ने किसी भी तरह वहां बीच बचाव करके रूपेश पटेल को पुलिस थाना ले आए जहां पुलिस ने उन्हें इलाज करवाने के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया ।
जान से खत्म करने की दी है धमकी :–
इस घटना के बाद जब रूपेश पुलिस थाना आया तो उसने पुलिस को यह बताया की इस घटना के साथ साथ उसे पप्पू निषाद,लाला निषाद,और अमित निषाद ने जान से मारने की धमकी भी दी है ।
पुलिस ने किया अपराध दर्ज:–
महासमुंद सिटी पुलिस को जानकारी मिलने के बाद तीनों आरोपी अमित निषाद, लाला निषाद, और पप्पू निषाद के खिलाफ जुर्म कायम कर धारा
294–IPC,323–IPC,506–IPC दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ मामला को विवेचना में लिया गया है ।
Post a Comment