pole for electricity
छत्तीसगढ़ महासमुंद में 15.06,2024 को बिजली की व्यवस्था बंद रहेगी जिसके कारण महासमुंद क्षेत्र के इमलीभाटा और नयापारा को छोड़कर महासमुंद क्षेत्र की सभी स्थान प्रभावित रहेंगे।
क्यों रहेगी बिजली व्यवस्था बंद :–
महासमुंद में 15.06.2024 को विद्युत आपूर्ति पूरी करने में लिए अति आवश्यक सुधार के कारण 15.06.2024 को दिन शनिवार को सुबह 8.00 बजे से लेकर 9.00 बजे तक बंद रहेगी।
कौन से क्षेत्र रहेंगे प्रभावित :–
आज दिनांक 15/06/2024 दिन शनिवार को समय सुबह 08:00AM बजे से 9:00AM तक 132/33/11KV उपकेंद्र महासमुंद में अति-आवश्यक सुधार कार्य होने के कारण उपकेंद्र से निकलने वाली समस्त 33KV एवम् 11 KV फीडरों से विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
महासमुंद शहर : क्षेत्र अंतर्गत प्रभावित क्षेत्र: इमलीभाठा एवम् नयापारा क्षेत्र को छोड़ कर समस्त महासमुंद शहर क्षेत्र एवम् अन्य क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति सुबह 08:00AM बजे से 9:00AM तक के लिए बंद रहेगी।
इसके साथ ही महासमुंद की नेहरू चौक 11 kv फीडर भी बंद रहेगी।
जिसमे नियोजित रखरखाव हेतु 11KV नेहरू चौक फीडर से दिनांक 15.06.24 को प्रातः 08:00 से 09:00 तक विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। किसी भी प्रश्न के लिए 1912 डायल करें।
असुविधा के लिए खेद है।
सुबह 8.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक भी कुछ स्थान रहेंगे प्रभावित :–
महासमुंद में इसी के साथ ही आज दिनांक 15/06/2024 दिन शनिवार को समय सुबह 08:00AM बजे से 1:00 PM तक 11KV टाउन 2 एवम् टाउन 3 फीडर में अति-आवश्यक सुधार कार्य होने के कारण उक्त फीडरों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
जिसके कारण बिजली की समस्त व्यवस्था बंद रहेगी ।
बिजली विभाग ने इसी के साथ समस्त बाधाओं के लिए खेद व्यक्त किया है और अधिक जानकारी के लिए 1912 नंबर डायल करने का सलाह भी दिया है ।
महासमुंद 8.00 AM से दोपहर 1.00 PM तक बिजली की व्यवस्था बंद रहेगी वो स्थान निम्न हैं :–
महासमुंद के अंतर्गत प्रभावित होने वाले स्थान : जिसमे एसपी ऑफिस,कलेक्टर ऑफिस, मौहरिभाटा, रामनटोला, एसडीएम ऑफिस,बीटीआई रोड,जनपद पंचायत ,बागबाहरा रोड,कांग्रेस भवन, बारोंडा चौक,कालेज रोड,क्लब पारा, डीजे बंगला,महावीर कालोनी,गायत्री मंदिर के पीछे मिनी स्टेडियम के पीछे ,पीडब्ल्यूडी ऑफिस,माननीय,जिला एवम सत्र न्यायालय,जिला पंचायत,केंद्रीय विद्यालय,मचेवा, एवं न्यू सिविल लाइन के साथ साथ अन्य स्थानों की बिजली व्यवस्था सुबह 8.00 AM से दोपहर 1.00 PM के लिए बाधित रहेगी।
संपूर्ण जानकारी हैं जिला जनसंपर्क से प्राप्त हुई है ।
Post a Comment