gst raid in mahasamund

 Mahasamund: महासमुंद के बालाजी एजेंसी में GST विभाग ने मारा छापा

जिसके साथ ही महासमुंद के पिथौरा ब्लॉक में भी हार्डवेयर के दो कारोबारियों के यहां GST विभाग ने दी दबिश 


छत्तीसगढ़ महासमुंद : महासमुंद के बालाजी एजेंसी में गुरुवार करीब दोपहर 1.00 बजे के आस पास GST विभाग की टीम ने महासमुंद स्तिथ बालाजी एजेंसी और उनके संचालक के घर पर दबिश दी । जिसके बाद यह कार्यवाही को तकरीबन दोपहर 1.00 बजे GST विभाग ने दोनो जगहों पर एक साथ शुरू की ।

सेंट्रल GST की टीम कर रही है जांच :– 

सेंट्रल GST की टीम इस समय इस समय लेन देन के दस्तावेजों और फर्म के टर्नओवर और इनके साथ ही टेक्स के  क्रय विक्रय करने वाली बिलों का तथा इनकम टैक्स फाइलों की कर रही है जांच।

महासमुंद के पिथौरा ब्लॉक में भी सेंट्रल GST विभाग ने की कार्यवाही :

छत्तीसगढ़ महासमुंद :– महासमुंद पिथौरा ब्लाक में दो हार्डवेयर कारोबारीयों के यहां GST विभाग के द्वारा छापा मारने की खबर आ रही है । 

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की जांच के दौरान इनकम टैक्स चोरी करने के इनवाइस के साथ साथ कच्चे में लेनदेन करना और कारोबार का नुकसान बताकर कम टर्नओवर करने का दस्तावेज भी प्राप्त हुवा है ।

जिसे GST विभाग के द्वारा जप्त कर स्क्रूटनी जांच के लिए भेज दिया गया है तत्पश्चात टैक्स चोरी का निर्धारण किया जाना है ।


महासमुंद के इलेक्ट्रानिक एवं इलेक्ट्रिकल और पिथौरा के दो हार्डवेयर कारोबारियों के द्वारा टैक्स चोरी करने की आती थी शिकायते :– 

मिली जानकारी  के अनुसार बताया जा रहा है की  विभाग को बार बार महासमुंद के इलेक्ट्रानिक एवं इलेक्ट्रिकल और पिथौरा के दो हार्डवेयर के कारोबारियों के खिलाफ बार बार टेक्स चोरी करने का शिकायत आता था जिसे GST विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को इन स्थानों में छापा मार कर पूरा किया ।

जिसमे जांच होने के बाद तीनों फर्मों में GST विभाग के अधिकारियों ने दबिश दी साथ ही इसके साथ ही 13 जून को महासमुंद के इलेक्ट्रानिक और 14 जून को पिथौड़ा के हार्डवेयर कारोबारियों के खिलाफ उनके ठिकानों की तलाश की गई है ।

दस्तावेजों और फाइलों को 3 पेटी और 5 बोरों में भर कर ले जाया गया:– 

मिली जानकारी के अनुसार सेंट्रल GST की टीम के द्वारा तीनो फर्मों से प्राप्त महत्वपूर्ण फाइल और दस्तावेजों को 3 पेटी और 5 बोरियो में भरकर जांच के लिए टिकरापारा के पास एक आफिस में लाया गया है ।

जिसमे इन सभी दस्तावेजों और फाइलों की जांच करने के बाद तीनो ही फर्म कंपनियों के संचालकों का बयान दर्ज करना और टेक्स निर्धारण का जांच करना है । 


कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद करंट लगाकर भालू तथा जंगली शूकर का शिकार

 महासमुंद : 11 kv लाइन से करंट बिछाकर जंगली शूकर तथा भालू का शिकार किया 5 आरोपी गिरफ्तार

Blogger द्वारा संचालित.