महासमुंद दो सगे भाईयों का मिला रेलवे ट्रैक पर लाश

 Mahasamund: रायपुर विशाखापट्टनम रेलवे लाइन में मिला दो सगे भाईयों का शव ,परिवार वाले सदमे में ।


छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में शहर के रायपुर विशाखापट्टनम रेलवे लाइन में दो सगे भाइयों की ट्रैक पर मिला शव ,जिसमे उसके घर के परिवार में मातम का माहोल बन गया।

छत्तीसगढ़ महासमुंद : महासमुंद के रायपुर विशाखापट्टनम रेलवे लाइन पर आज सुबह दो सगे भाईयों का शव मिला है  । जिसमे बताया जा रहा है की एक घर से दो शव मिलने से परिवार वाले मोहल्ले वाले और आस पास ले लोगो मे सनसनी फ़ैल गया है । बताया जा रहा है की मृतक भाईयों के परिजनों में अचानक मौत के कारण  मातम का माहोल बन गया है । 

महासमुंद वार्ड नंबर 11 नयापारा के रहने वाले है दोनो भाई :–

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह रायपुर विशाखापट्टनम रेवले लाइन पर दो सगे भाईयों का शव बरामद मिला है बताया जा रहा है की दोनो एक ही घर के है। 

मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद के वार्ड नंबर 11 नयापारा के निवासी ये दोनो भाई सुनील यादव उम्र 35 वर्ष और आकाश यादव उम्र 22 वर्ष जो महासमुंद के वार्ड नंबर 11 नयापारा के निवासी बताए जा रहे है । 

रात को खाना खा कर निकले थे दोनो भाई :– 

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की आकाश यादव और सुनील यादव जो पेशे से श्रमिक थे जोक रात को अपने घर से खाना खा कर निकले थे ।

जिसके बाद इन दोनो भाईयों का शव सुबह इमलीभाटा केनाल रायपुर विशाखापट्टनम रेलवे ट्रैक पर मिला है ।

बताया जा रहा है की मिली जानकारी से पुलिस के मुताबिक यह आत्महत्या है या फिर हत्या अभी तक इसका पता नही चला है ।

इस मामले में मर्ग कायम करके इस घटना का जांच किया जा रहा है।

मृतक सुनील यादव और आकाश यादव के परिजन 


बड़ा भाई मिस्त्री तथा छोटा भाई राजमिस्त्री था :– 

मिले सूत्रों से यह पता चला है की इन दोनो सगे भाईयों में बड़ा भाई मिस्त्री और छोटा भाई राजमिस्त्री का कार्य करता था ।

मृतक की पत्नी कुछ दिन पहले ही कही चली गई थी जिस नाम से पति रहता था डिप्रेशन में :– 

SDOP अजय शंकर त्रिपाठी से मिली जानकारी के अनुसार बढ़ा भाई सुनील यादव जोकि केटरिंग का काम करता था उसकी पत्नी कुछ दिन पहले ही अज्ञात कारणों से कही चली गई जिसके कारण सुनील डिप्रेशन में रहता था ।

सिटी कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है फिलहाल पुलिस को अभी पीएमओ रिपोर्ट्स का इंतजार है जिससे की ये यह पता लगाया जा सके की यह घटना आत्महत्या है या फिर मौत ।



कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद करंट लगाकर भालू तथा जंगली शूकर का शिकार

 महासमुंद : 11 kv लाइन से करंट बिछाकर जंगली शूकर तथा भालू का शिकार किया 5 आरोपी गिरफ्तार

Blogger द्वारा संचालित.