महासमुंद करंट लगाकर भालू तथा जंगली शूकर का शिकार

 महासमुंद : 11 kv लाइन से करंट बिछाकर जंगली शूकर तथा भालू का शिकार किया 5 आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद 

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बागबाहरा वन परिक्षेत्र के जोरा तराई जंगल कक्ष क्रमांक 179 की घटना है जहां 11kv लाइन से करंट बिछाकर जंगली शूकर तथा भालू का शिकार किया गया जिसमें पुलिस ने 5 शिकारी सहित जंगली शूकर का आधा पका मांस और शिकार में प्रयोग किए जाने वाले सामग्रियों को बरामद किया ।

11 kv लाइन से बिछाया था करंट जिससे भालू तथा जंगली शूकर की हो गई मृत्यु शिकारी थे जंगली शूकर का मांस खाने की तैयारी में :– 

मिली जानकारींकर अनुसार शिकारियों के द्वारा 11 kv लाइन से करंट बिछाया गया था जिसकी चपेट में आने से एक 12 वर्षीय नर भालू की मृत्यु हो गई मृत्यु के बाद शिकारियों ने भालू को ट्रैक्टर से दूर जंगल पर फेक दिया जिसके बाद शिकारियों द्वारा बिछाए गए करंट के तार में एक जंगली शूकर की भी मृत्यु हो गई शिकारियों ने इसके बाद शूकर खाने की तैयारी की थी ।

भालू और जंगली शूकर का शिकार करने वाले 5 शिकारी गिरफ्तार :– 

मिली जानकारी के अनुसार उप वनमण्डल अधिकारी गोविंद सिंह ने बताया कि ग्राम भीमखोज और जोरा तराई के कमार डेरा के ग्रामीणों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है घटना की जानकारी पर वन विभाग की टीम ने ग्राम भीमखोज तथा जोरा तराई के कमार डेरा में जांच की जिसमें पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया जिसमें अगर सिंह 40 वर्ष, अर्जुन 36 वर्ष, तुलाराम 35 वर्ष, चैतराम तथा एक और चैतराम शामिल है । 

जंगली शूकर का आधा पका मांस सहित शिकारियों से जप्त किए गए शिकार में प्रयोग किये जाने वाले सामान :– 

मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम द्वारा मौके पर सुअर का आधा पका मांस, जी आईं तार , टांगिया को बरामद किया गया ,जिसके बाद सभी आरोपियों से पूछताछ किया जाएगा । 

मृत 12 वर्षीय नर भालू के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा तथा सभी आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत 1972 की धारा 9[33] ,49,50 एवं 51 के तहत कार्यवाही की जावेगी ।

कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद करंट लगाकर भालू तथा जंगली शूकर का शिकार

 महासमुंद : 11 kv लाइन से करंट बिछाकर जंगली शूकर तथा भालू का शिकार किया 5 आरोपी गिरफ्तार

Blogger द्वारा संचालित.