महासमुंद पैदल ट्यूशन जा रही नाबालिक के साथ अज्ञात लड़को ने किया धारदार नुकीली वस्तु से हमला
महासमुंद में ट्यूशन पढ़ने पैदल जा रही नाबालिक के साथ अज्ञात आरोपियों ने एक धारदार नुकीली वस्तु से किया हमला शिकायत दर्ज

महासमुंद : मिली जानकारी के अनुसार घर से पैदल ट्यूशन जा रही एक नाबालिक लड़की को अज्ञात लडको ने एक नुकीली वस्तु से वार कर घायल कर दिया । अज्ञात व्यक्ति द्वारा ऐसा वार किया गया की लड़की वही की वही बेहोश हो गई।
घर से निकली थी पैदल :–
महासमुंद में एक नाबालिक छात्रा ने यह शिकायत दर्ज करवाई है की वह 06 सितंबर को अपने घर से करीब दोपहर 3.20 को ट्यूशन पढ़ने के लिए पैदल निकली थी जहां उसे अज्ञात लड़को ने नुकीली वस्तु से घायल कर दिया।
छात्रा को देखकर अश्लील कमेंट किया और फिर प्राणघाती हमले की सोच में कर दिया नुकीली वस्तु से हमला :–
महासमुंद : मिली जानकारी अनुसार छात्रा ने शिकायत दर्ज करवाई की वह महासमुंद के अंबेडकर स्कूल के पीछे जहां एक सकरी गली है वहां सरकारी कुंवा के पास पैदल पहुंची थी जिसके बाद गुलशन चौक से आ रहे एक ब्लैक कलर के पल्सर मोटरसाइकिल से तीन अनजान लड़के आवाज करते हुवे आ रहे थे, और अश्लील कमेंट कर रहे थे ,जिसके बाद उस बाइक से एक लड़का उतरा और धारदार नुकीली वस्तु से प्राणघाती हमले की सोच में वार कर दिया ।
हमले के बाद बेहोश हो गई नाबालिक लड़की एक व्यक्ति ने पहुंचाया घर :–
छात्रा ने यह भी बताया की उस लड़के द्वारा नुकीली वस्तु से वार करने के बाद वह बेहोश हो कर वही गिर गई जिससे नुकीली वस्तु से वार करने के कारण लड़की के गले में चोट आ गई ,एक भले व्यक्ति ने कुछ देर बाद देखा तो वह उसे उठाकर उसके घर छोड़ आया फिर लड़की ने अपने मामा के साथ अस्पताल में इलाज करवाया।
पुलिस ने दर्ज की शिकायत :–
विभिन्न घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात पल्सर मोटरसाइकिल आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर अपराध की धारा 109{1},BNS, 3{5},BNS दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है ।
Post a Comment