महासमुंद शहर के सब्जी मंडी ओवर ब्रिज के पास भयंकर सड़क हादसा
महासमुंद : शहर के सब्जी मंडी ओवर ब्रिज के पास दर्दनाक सड़क हादसा हादसे में एक बुजुर्ग की मौके पर मौत
छत्तीसगढ़ के महासमुंद शहर के सब्जी मंडी ओवर ब्रिज के पास आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा होने की खबर मिली हादसा CCTV फुटेज में रिकॉर्ड हो गया है फिलहाल अभी मामले की आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है।
मौके पर पहुंची पुलिस जाम को किया काबू :–
मिली जानकारी के अनुसार हादसे के बाद ओवर ब्रिज के नीचे सड़क पर जाम की स्तिथि बन गई थी जिसकी सूचना मिलते ही सीटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जाम की स्तिथि से भीड़ को काबू किया जिसमें ट्रैफिक पुलिस की सहायत से तत्काल जाम काबू कर सड़क क्लियर किया गया । फिलहाल शहर में हुए इस तरह के बड़े हादसे की जांच अभी जारी है ।
हादसे की खबर से परिजन का रो रो कर बुरा हाल :–
मिली जानकारी के अनुसार हादसे में मृतक की पहचान महासमुंद वार्ड नंबर 07 नयापारा निवासी मारुति राव उम्र तकरीबन {72} वर्ष के रूप में की गई है ,हादसे की खबर मिलने पर परिजन का रोड रो कर बुरा हाल है । तथा परिजन और स्थानीय व्यापारियों के बीच शोक की लहर है । फिलहाल आगे की कार्यवाही की जा रही है।
किस तरह हुआ ये भयानक हादसा :–
मिली जानकारी के अनुसार मृतक मारुति राव {72} अपनी चार पहिया स्कूटी से सुबह तकरीबन 7.30 बजे ओवर ब्रिज के नीचे ढाल से सब्जी मंडी की ओर आ रहे थे तथा बागबाहरा रोड साइड से एक ट्रक क्रमांक (TN56K5799 तमिलनाडु टैंकर ट्रक ) रायपुर रोड के तरफ जा रहा था जिसके बाद अचानक तेज रफ्तार टैंकर ट्रक ने चार पहिया स्कूटी सवार बुजुर्ग को ठोकर मारदी जिससे बाद हादसा इतना भयानक हुआ कि बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।
ओवर ब्रिज के डिजाइन और ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार की गई मांग :–
मिली जानकारी के अनुसार हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ओवर ब्रिज के डिजाइन में परिवर्तन तथा ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की बड़ी घटनाएं होने से बचा जा सके ।
स्मरणीय तथ्य :– मामले की आधिकारिक पुष्टि का अभी इंतजार जल्द ही इस मामले में सम्पूर्ण अपडेट दिया जाएगा ।
CCTV footage:
Post a Comment