महासमुंद कलेक्टर की माता श्री का निधन अंतिम संस्कार प्रक्रिया 11.30 बजे
महासमुंद : अस्वस्थता के कारण जिले के कलेक्टर विनय कुमार लहंगे जी की माता श्री का निधन अंतिम संस्कार की प्रक्रिया 11.30 बजे
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के कलेक्टर विनय कुमार लहंगे जी की माता श्री का निधन बीती रात्रि हो गई है मिली जानकारी के अनुसार उनका स्वास्थ्य लंबे समय से अस्वस्थ चल रहा था एवं उनका इलाज राजधानी रायपुर के एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा था।
चिकित्सकों की देखरेख में थे माताश्री :–
मिली जानकारी के अनुसार पारिवारिक सूत्रों के हवाले माताश्री का तबियत पिछले कई दिनों से अस्वस्थ था जिनकी स्थिति बीते कुछ दिनों से नाजुक थी जिनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए लगातार चिकित्सकों की देख रेख में रखा गया था परंतु बहुत प्रयासों के बावजूद माताश्री का निधन हों गया ।
अंतिम संस्कार की प्रक्रिया राजा मठ श्मशान घाट भलेसर रोड में 11.30 बजे :–
मिली जानकारी के अनुसार यह दुखद खबर मिलते ही प्रशासनिक अमले जनप्रतिनिधियों तथा सामाजिक संगठनों और आम जनों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कलेक्टर श्री लहंगे एवं उनके परिजनों के प्रति इस दुख भरी बेला में उनको शक्ति प्रदान करने के लिए भगवान से प्रार्थना की । जहां सूचना प्रान्त बताया गया कि अंतिम संस्कार की प्रक्रिया भलेसर रोड स्थित श्मशान घाट राजा मठ में 11.30 बजे पर रखा गया है ।
Post a Comment