कल्पवृक्ष में जुवां खेलते 09 आरोपी पकड़ाए देखे वीडियो
रायपुर : कोलर कल्पवृक्ष में जुवां खेलने वाले 9 जुवारियों को पुलिस ने धर दबोचा । देखे वीडियो, इसके साथ ही पुलीस ने बरामद किए बड़े अमाउंट के रूप ने नकद कैश
रायपुर कल्पवृक्ष में जुवां खेलने वाले 9 जुवारियाें को पुलिस ने धर दबोचा जिसमे 09 नग मोबाइल और अधिक मात्रा में नकद कैश को धर दबोचा है।
छत्तीसगढ़ रायपुर: रायपुर स्थित अभनपुर थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम कोलर (कल्पवृक्ष ) में जुवा खेलने वाले 09 जुवारियों को पुलिस ने रंगे हाथो पकड़ा है ।
मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर के बताए हुवे अंदेशे से अभनपुर क्षेत्र के अंर्तगत आने वाली ग्राम कोलर (कल्पवृक्ष) में 09 जुवारी पैसों का दाव लगाकर ताश का खेल रहे थे । जिसपर मुखबिर से सूचना मिलने के उपरांत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम स्क्वाड संदीप मित्तल, और नगर पुलिस अधीक्षक नवा रायपुर कर्ण कुमार उइके और अप पुलिस अधीक्षक क्राइम संजय सिंह के निर्देश के अनुसार अभनपुर थाना एंटी क्राइम स्क्वाड की टीम ने ग्राम कोलर ( कल्प वृक्ष) में जाकर दबिश दी।
जुवां खेल रहे 09 जुवारियो से 09 नग मोबाइल ,तशपत्तिऔर मोटी कैश रकम जप्त :–
मिली जानकारी के अनुसार अभनपुर थाना उपरांत ग्राम कोलार स्तिथ कल्प वृक्ष में चल रहे अवैध जुवां में दाव लगाकर जुवां खेल रहे 09 जुवारियों को गिरफ्तार किया । तथा पुलिस ने 9 नग मोबाइल,
681500 छह लाख इक्यासी जहर पांच सौ रुपए नकद एवं ताश पत्ती को जब्त किए है।
जुवां खेल रहे जुवारियों के खिलाफ पुलिस ने किया अपराध दर्ज:–
अभनपुर थानाप्रांत ग्राम कोलार स्तिथ कल्प वृक्ष में जुवां खेल रहे 09 जुवारियो को पुलिस रंगे हाथो पकड़ा और उनके खिलाफ अपराध दर्ज किया ।
जिसमे अपराध क्रमांक 227/24 धारा छत्तीसगढ़ जुवां प्रतिषेध अधिनियम के तहत 2022 की धारा (3) (2) सार्वजनिक जुवां अधिनियम धारा 1861 के तहत अपराध दर्ज करके अपराधियों के खिलाफ मामला को पंजीबद्ध किया गया है ।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम निम्न हैं :–
1. जनसन (पिता तुलसी देवानी) निवासी (मोवा रायपुर) उम्र 48 वर्ष
2. अत्कथ जाम्पा ( पिता ओमप्रकाश) निवासी (मोवा रायपुर) उम्र 30 वर्ष
3. हरीश माहेश्वरी ( पिता ईश्वरी माहेश्वरी) निवासी ( स्टेशन चौक फुंडर रायपुर) उम्र 33 वर्ष
4. रमेश आहूजा ( पिता दिनेश आहूजा) निवासी (चरौदा रेलवे कालोनी) (थाना चरौदा) उम्र 50 वर्ष
5. राम मेहवानी (पिता जसराम मेहवानी) निवासी (वसुंधरा नगर भिलाई 3 दुर्ग) उम्र 30 वर्ष
6. राज कुकरेजा (पिता भजन लाल) निवासी( ग्रीन आहूजा थाना मोवा रायपुर) उम्र 42 वर्ष
7. विक्की कुमार पंजवानी (पिता प्रेमचंद पंजवानी) निवासी (अविंत विहार मोवा रायपुर) उम्र 30 वर्ष
8. प्रदीप कुमार जगपाल(पिता अप्पू जगपाल) निवासी (साल दलदल सिवनी मोवा रायपुर ) उम्र 32 वर्ष
9. विनय जैन (पिता अमर जैन ) निवासी (श्रीनगर गुड़ियारी थाना गुड़ियारी रायपुर) उम्र
कल्प वृक्ष में जुवां खेलते 9 जुवारियों का वीडियो नीचे है :–
Post a Comment