महासमुंद में इस दिन देगी मानसून दस्तक
महासमुंद : एक सप्ताह के अंदर मानसून पहुंच सकता है महासमुंद में
छत्तीसगढ़ मौसम विभाग द्वारा एक सप्ताह के भीतर मानसून को महासमुंद पहुंचने की संभावना जताई गई है ।
छत्तीसगढ़ महासमुंद : महासमुंद में सोमवार को मौसम विभाग के विपरीत यह अनुमान रहा की दिन भर धूप ने सबको जलाया फिर धीरे धीरे बादलों के सहारे छिप गए लिहाजा धूप से महासमुंद वासियों को थोड़ी राहत मिली लेकिन उमस के कारण सभी के पसीने छूट गए। बादल छाए रहने के बावजूद सोमवार को महासमुंद का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहा । और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस।
छत्तीसगढ़ प्रदेश में दस्तक दे चुकी है मानसून :–
मानसून की माने तो वह अभी छत्तीसगढ़ प्रदेश में दस्तक दे चुकी है मानसून सबसे पहले उत्तरी बस्तर में प्रवेश कर चुकी है जो धीरे धीरे पुरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में अपना पर पसारेगी ।
09 जून को मानसून सुकमा जिला में कर चुका है प्रवेश :–
मानसून की माने तो वह 9 जून को सुकमा तथा बीजापुर में प्रवेश कर चुका है । जो धीरे धीरे पुरे प्रदेश में पहुंचेगा,परंतु एक सप्ताह से भी अधिक समय हो गया है मानसून अभी तक महासमुंद जिला में प्रवेश नही किया है ।
पिछले वर्ष 24 जून को मानसून पहुंचा था महासमुंद :–
मिली जानकारी के अनुसार मानसून समन्यतः 14 से 18 जून तक महासमुंद जिले में दस्तक दे चुका होता है लेकिन इस बार एक सप्ताह हो गए अभी तक मानसून ने नही दी है दस्तक । जिसके अनुसार से मौसम विभाग के द्वारा 17 जून के बाद से तापमान में लगातार गिरावट आने की बात कही है। इसे के साथ आपको यह ज्ञात होगा की मानसून पिछले वर्ष 24 जून को महासमुंद आया था ।
आने वाले एक हफ्ते में अंधड़ के साथ होने वाली है निम्न जिलों में मानसून कि दस्तक जिसमे महासमुंद जिला भी है शामिल :–
मिली जानकारी के अनुसार मौसम विभाग द्वारा आने वाले 6,7 दिनों में मानसून का दस्तक निम्न जिलों में होने का अंदेशा लगाया है जिसमे महासमुंद जिला भी शामिल।ही । जिसमे आने वाले मानसून के बाद लगातार तापमान में गिरावट एवं अंधड़ के साथ तेज बारिश होने की संभावना बताया गया है ।
जिसके बाद ही सभी को गर्मी से भारी राहत मिलने की संभावना है लेकिन उमस की समस्या बनी ही रहेगी ।
मौसम विभाग के अनुसार मानसून ने पिछले ही हफ्ते छत्तीसगढ़ प्रदेश में दस्तक दे दिया है किंतु मानसून अभी पूरी तरह से पूरे प्रदेश में फैला नही है जिसके कारण कुछ जिलों में अभी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है ।
मौसम विभाग ने जारी किए जिलों के नाम जिनमे आने वाले 1 हफ्ते में होगी अंधड़ के साथ तेज बारिश अलर्ट भी किया लागू :–
मौसम विभाग की माने तो आने वाले एक हफ्तों में विभिन्न जिलों के साथ साथ महासमुंद जिले में अंधड़ के साथ तेज बारिश होने की संभावना बताई है जिसमे इन सभी जिलों में अलर्ट जारी किया है , उन सभी जिलों के नाम निम्न है राजधानी रायपुर,सुकमा,बीजापुर,धमतरी ,(महासमुंद), रायगढ़ ,बिलासपुर और कोरबा जिले में तेज अंधड़ के साथ बारिश होने की संभावना बताई है इसी के साथ यहां अलर्ट भी जारी किया गया है । जिसके साथ ही कई जगहों में बिजली गिरने तथा मध्यम वर्षा होने की संभावना भी बताई गई है ।
1 जून से महासमुंद विकासखंड में इतना मिमी हुई है वर्षा :–
आपको बता दे की मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार 1 जून से महासमुंद विकासखंड में 30 मिमी. वर्षा तथा सरायपाली में 38.4 मिमी. वर्षा और बसना में 15.0 मिमी., वर्षा पिथौरा में 34 मिमी., बागबाहरा में 18 मिमी., तथा कोमाखान में 11 मिमी. वर्षा का अंदेशा लगाया गया है ।जिसमे जिले में इस वर्ष के औसतन वर्षा का अनुमान
993.3, मिमी. बताया गया है ।
तापमान में रहा उतार चढ़ाव:–
महासमुंद में शनिवार के दिन तापमान में काफी उतार चढ़ाव रहा है सुबह बदली छाई रही फिर उसके बाद दोपहर को तेज धूप ने सबको पसीने से नहलाया फिर बारी उमस की आई उनसे भी पीछे नहीं देखा उन्होंने भी बहुत हालत खराब की ।
मौसम विभाग :–
महासमुंद मौसम।विभाग के अंतर्गत मानसून अभी और आगे बड़ गया है जिसका महासमुंद में दस्तक देने का अनुमानित समय 1 हफ्ता या उससे अधिक लगाया जा सकता है ।
मौसम विभाग के उपरांत महासमुंद में 17 जून के बाद मानसून की गतिविधियों में परिवर्तन हो सकता है । फिलहाल एक चक्रवाती परिसंचरण राजस्थान के आस पास बना हुवा है ।
Post a Comment