kedarnathdham
महासमुंद : केदारनाथ धाम में हुई महासमुंद के व्यक्ति की मौत / कारण ऑक्सीजन की कमी बताया जा रहा है ।
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के एक युवक की हुई केदारनाथ धाम में मृत्यु जिसमे उसको आक्सीजन की कमी के कारण मृत्यु बताया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ महासमुंद बागबाहरा : छत्तीसगढ़ महासमुंद जिले के बागबाहरा ब्लॉक के एक एक व्यक्ति की अचानक केदारनाथ धाम में आक्सीजन की कमी के कारण मृत्यु बताया जा रहा है ।
क्या है केदारनाथ धाम :–
केदारनाथ धाम हिमालय के शिवालिक के ऊपर स्थित एक अद्भुत ,पवित्र,और धार्मिक स्थल है ।
यहां एक शिव जी का मंदिर है जो सबसे निराली सबसे विश्वसनीय,सुंदरता,ध्यान तथा आनंद का प्रतीक माना जाता है ।
इसके वातावरण में हिमालय की प्राकृतिक सुंदरता अपना रूप निखेरे दिखाई पड़ता है ।
जहां जाते ही ताजगी और सुंदरता से युक्त आपका शरीर हो जाता है ।
यहां का दर्शन एकमात्र ऐसा स्थान है जहां अपने शरीर को मन की शांति मिलती है तथा मन में धार्मिक भावनाओं उत्पन्न होती है यह एक बहुत अद्भुत मन की शांति है ।
कहा जाता है की इंसान को अपने जन्म के बाद अपने पापो की मुक्ति के लिए अवश्य एक बार केदारनाथ धाम जाना चाहिए ।
महासमुंद जिले के बागबाहरा ब्लॉक का था युवक :–
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की मृतक युवक महासमुंद जिले के बागबाहरा ब्लॉक के फुलवारी पारा निवासी हेमंत सोनवानी,पिता लखीराम सोनवानी है ।
जो अपने मित्रो के साथ केदारनाथ धाम दर्शन के लिए गया हुवा था ।
मित्रो ने बताया कैसे हुई मौत :–
मृतक हेमंत सोनवानी के मित्रो से मिली जानकारी के अनुसार यह बताया गया है की मंदिर के पास अचानक हेमंत सोनवानी को आक्सीजन की कमी हुई जिसके चलते रविवार को साथ बजे के करीब उसकी तबियत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही बागबाहरा से अल्का चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ के सीएम और गृह मंत्री को तत्काल फोन लगाकर इस घटना की सूचना दी :–
बागबाहरा के एक युवक की अचानक केदारनाथ धाम में मौत की खबर ने सबको स्तब्ध कर दिया इस मृत्यु की सूचना मिलते ही बागबाहरा से अल्का चंद्राकर जी ने छत्तीसगढ़ के सीएम और गृह मंत्री को तत्काल इस घटना की सूचना दी जिसके बाद शव को हेलीकॉप्टर की सहायता से केदारनाथ धाम से हेलीकॉप्टर की मदद से शव को नीचे रुद्र प्रयाग अस्पताल पहुंचाया गया जिसके बाद शासन के ही खर्चे से हेमंत सोनवानी के शव को एंबुलेंस की सहायता से बागबाहरा के लिए रवाना कर दिया गया जिससे एंबुलेंस बागबाहरा आ रहा है।
Post a Comment