Chor in medical store mahasamund

 महासमुंद: मेडिकल स्टोर का ताला तोड़ ले गए नगदी अज्ञात चोर पुलिस कर रही है तलाश । 


महासमुंद ग्राम  खरोरा में अज्ञात चोरों द्वारा एक मेडिकल स्टोर का ताला तोड़ कर नकदी रुपए ले जाने की खबर ।



छत्तीसगढ़ महासमुंद : महासमुंद के खरोरा ब्लॉक में एक मेडिकल स्टोर से अज्ञात चोरों द्वारा गल्ले से 28000 रुपए नकद चोरी करने का मामला सामने आया है । बताया जा रहा है की अज्ञात चोरों ने रात के वक्त मेडिकल स्टोर के दोनों तालो को तोड़ कर इस काम को अंजाम दिया है ।

पूजा मेडिकल स्टोर ग्राम खरोरा में हुई चोरी :– 

मिली जानकारी के अनुसार एक मेडिकल स्टोर सांई मंदिर के बाजू NH 535 रोड से लगा पूजा मेडिकल स्टोर है जिसका संचालक यश रजक है ।

यश रजक ने पुलिस को यह बताया की 10 जून की रात वह अपनी दवाई दुकान पूजा मेडिकल स्टोर को रात करीब 9.30 pm को बंद करके अपना घर इमलीभाटा गया था ।

जिसके बाद ठीक अगले दिन करीब सुबह 5.30 AM बजे को दीपक चंद्राकर ने यश रजक को कॉल करके बताया की उसके दवाई दुकान पूजा मेडिकल स्टोर का ताला टूटा हुवा है ।

यश रजक जब उसके कॉल करने पर अपने दवाई दुकान पूजा मेडिकल स्टोर आया तो वह देखता है की उसके दुकान की शटर का दोनो ताला को काट दिया गया है एवं मेडिकल स्टोर में रखे गल्ले से अज्ञात चोरों के द्वारा करीब 28000 रुपए नकदी को चोरी करके ले जाया गया है ।


पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज किया शिकायत :– 

मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद सिटी पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 380–IPC 457–IPC का मामला दर्ज करते हुवे अपराध  दर्ज किया है । 




कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद पति और बेटे ने की मां से मारपीट दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज

 महासमुंद : महिला ने अपने बेटे और पति के खिलाफ दर्ज करवाई मारपीट करने की शिकायत 

Blogger द्वारा संचालित.