Snake mating in raipur : रायपुर में सांपों का अद्भुत दृश्य का दुर्लभ video

 Raipur/ छत्तीसगढ़  में मानसून आते ही रायपुर के अम्लेश्वर में दिखा घर के बाड़ी में सांपो का जोड़ा । अब इसे डांस कहे,मिलन कहे ,या युद्ध कहे यह दुर्लभ नजारा देख कर रह जाओगे दंग देखे वीडियो


रायपुर के अम्लेश्वर में मानसून आते ही दिखा सांपो का जोड़ा वीडियो देख रह जाएंगे दंग ।



रायपुर अम्लेश्वर:– छत्तीसगढ़ में मौसम एक बार फिर बदले है जिसमे बारिश होने और ऊपर आसमान में बादल छाए रहने के कारण गर्मी से राहत भी मिली है । जहां गर्मी से राहत मिलते ही छत्तीसगढ़ के रायपुर में  एक दुर्लभ नजारा देखने को मिला है ।

यही रायपुर के अम्लेश्वर में घर के एक बाड़ी में दो सांपो का दुर्लभ नजारा देखने को मिला जिसे देखने के लिए लोगो की भीड़ लग गई जहां किसी ने इसका वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। देखे वीडियो 


अम्लेश्वर में दिखा दो सांपो का दुर्लभ नजारा :– 

छत्तीसगढ़ रायपुर के अम्लेश्वर में घर के बाड़ी में दो सांपो के मिलन का दुर्लभ नजारा देखने को मिला । कहा जाता है की दो सांपो का मिलन देखना बहुत दुर्लभ होता है । 

दर्सल सोमवार को रायपुर के अम्लेश्वर में एक घर के बाड़ी में दो सांपो के मिलन का ये दुर्लभ दृश्य देखा गया जिसे देखने के लिए लोगो की भीड़ जमा हो गई । इसके साथ ही किसी ने इसका वीडियो भी बना लिया जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। आप इसका वीडियो नीचे देख सकते है ।


अधिक गर्मी में बाहर निकलते है सांप :– 

सांप ज्यादातर जमीन के अंदर एक बिल में रहते है जोकि ज्यादातर गर्मी बढ़ने के कारण बिल से बाहर निकलते है ।

एक्सपर्ट के अनुसार सांपो का मीटिंग पीरियड्स अप्रैल माह तक का होता है लेकिन कई बार यह अचानक कभी भी हो जाता है ।

सोमवार को रायपुर के अम्लेश्वर के एक घर के बाड़ी में दो सांपो के मिलन का दुर्लभ नजारा देखने को मिला इस दुर्लभ दृश्य को देखने के लिए लोगो की भीड़ जमा हो गई कईयों ने तो इसे अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया ।


करीब आधे घंटे तक एक दूसरे से लिपटे थे दोनो सांप:– 

वहां खड़े इस दुर्लभ दृश्य का नजारा देखते हुवे कुछ लोगो ने बताया की यह सांप करीब 30 मिनट तक एक दूसरे से लिपटे रहे । 

वहां खड़े कुछ लोगो ने बताया की एक नर है और एक मादा जबकि किसी और ने यह कहा की दोनो नर है ।

बताया जा रहा है की ये आसोडिया प्रजाति के सांप है जोकि जहरीले होने के साथ साथ विशालकाय भी होते है ।

दो सांपो का ये दुर्लभ नजारा देखे वीडियो 





कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद करंट लगाकर भालू तथा जंगली शूकर का शिकार

 महासमुंद : 11 kv लाइन से करंट बिछाकर जंगली शूकर तथा भालू का शिकार किया 5 आरोपी गिरफ्तार

Blogger द्वारा संचालित.