महासमुंद डॉक्टर की गैर मौजूदगी में स्टाफ ने पेशेंट बच्ची को दे दिया दवाई का ओवरडोज बच्ची की मौत देखे वीडियो
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले मे डॉक्टर की गैर मौजूदगी में पेसेंट बच्ची को स्टाफ ने अटेंड किया और दवाई की ओवरडोज से बच्ची की मौत हो गई । गुस्साए परिजनों ने थाना का घेराव कर एफआईआर करने की है मांग
emergency clinic near me महासमुंद जिले में तुमगांव थाना क्षेत्र के अंदर नवजीवन हॉस्पिटल स्टाफ की गलती के कारण एक बच्ची को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा ।
महासमुंद :– मिली जानकारी अनुसार महासमुंद जिले के तुमगाँव थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ऐसा मामला सामने आया है की तुमगाँव थाना क्षेत्र के नवजीवन हॉस्पिटल में डॉक्टरों की गैरमौजूदगी में स्टाफ ने एक मासूम सी बच्ची को दवाई का ओवडोस दे दिया जिससे उस बच्ची की जान चली गई ।
गुस्साए परिजनों में थाना का घेराव कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है ।
परिजनों ने आरोप लगाया डॉक्टरों की लापरवाही से हुई मौत :–
emergency clinic near me महासमुंद जिले के तुमगाँव थाना क्षेत्र के नवजीवन हॉस्पिटल में उल्टी दस्त से पीड़ित होने के कारण 06 साल की मासूम बच्ची की मौत होने की खबर ने सबको स्तब्ध कर दिया है ।
जिसमे मृतक के परिजनों के हॉस्पिटल में डॉक्टरों की लापरवाही के कारण इस बच्ची की मौत को जिम्मेदार ठहराया है ।
हॉस्पिटल में रोती बिलखती दिखी बच्ची की मां video :–
emergency clinic near me : महासमुंद जिले में नवजीवन हॉस्पिटल में रोती बिलखती दिखी बच्ची की मां अपनी बच्ची को गोद में लेकर उठ जा मेरी बेटी अंकिता उठ जा मेरी बेटी कहती रही ।
परिजनों के हॉस्पिटल प्रबंधन पर लगाया बच्ची की मौत का जिम्मेवार प्रबंधक पर fir करने की किया मांग :–
emergency clinic near me महासमुंद जिले के नवजीवन हॉस्पिटल की शिकायत लेकर मृतक बच्ची के पिता नेतराम धीवर ने बताया की 29 अगस्त 2024 दिन गुरुवार को करीब शाम 7.00 Pm के आस पास अपनी बच्ची अंकिता धीवर के उल्टी दस्त से तकलीफ को देखते हुवे उन्होंने बच्ची को नवजीवन हॉस्पिटल तुमगाँव में भर्ती कराया था ।
जहां उन्होंने ने 200 रुपए के रेसेप्सन पर फॉर्म को भरकर अपनी बच्ची को वहा भर्ती कराया तथा डॉक्टरों की गौरमौजुदगी के कारण स्टाफ ने बच्ची का ट्रीटमेंट किया ।
नवजीवन हॉस्पिटल में भर्ती करने से पहले बात कर रही थीं बच्ची :–
![]() |
दवा की ओवरडोज के कारण 29 अगस्त को 6 साल की बच्ची की मौत |
मिली जानकारी अनुसार मृतिका बच्ची के पिता नेतराम धीवर ने बताया की हॉस्पिटल में भर्ती करने से पहले और स्टाफ के Amikacin 250 Iv– Pcm iv और Ondem iv ड्रिप चढ़ाने से पहले बच्ची बात चीत कर रही थी लेकिन ये ड्रिप चढ़ाने के बाद बच्ची को बेचैनी हुई और वो बेहोश हो गई जिसके बाद स्टाफ ने ड्रिप चढ़ाना बंद कर दिया और फिर मेरी बच्ची कभी उठ नही पाई ।
सामुदायिक हॉस्पिटल के डॉक्टर ने बच्ची को किया मृत घोषित
emergency clinic near me मिली जानकारी अनुसार बच्ची के पिता नेतराम धीवर ने बताया की बेहोशी की हालत में उस बच्ची को हॉस्पिटल स्टाफ Ex – Rey करवाने ले गए , कुछ समय बाद जब हालत कंट्रोल नही हुवा स्टाफ ने करीब रात 10.00 pm के आस पास मुझे बुलाया और बच्ची को पास में सामिदाइक हॉस्पिटल है वहां ले जाने को कहा ,जब उस बच्ची को सामुदायिक हॉस्पिटल लेकर पहुंचा तो वहां के डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया ।
नवजीवन हॉस्पिटल MD . शिवम पांडे ने किया इलाज में गलती को स्वीकार :–
![]() |
महासमुंद 6 साल की मासूम बच्ची की उल्टी दस्त में ओवरडोज देने के कारण मौत के बाद हंगामा |
बच्ची की मौत होने के बाद तुमगांव नगर पंचायत के उपाध्यक्ष पप्पू कुमार पटेल हॉस्पिटल पहुंचे और नवजीवन हॉस्पिटल के M.D शिवम पांडे भी हॉस्पिटल पहुंचे जिसके बाद हॉस्पिटल M.D ने इलाज में हुई गलती को स्वीकार ।
डॉक्टर नर्स स्टाफ सभी हॉस्पिटल से गायब :–
मिली जानकारी अनुसार हॉस्पिटल में M.D शिवम पांडे ने जमकर सभी को फटकार लगाई जिसके बाद नवजीवन होपीटल के डॉक्टर नर्स स्टाफ सभी गायब हो गए है ।
पुलिस ने कड़ी कार्यवाही होने की दी समझाइश :–
![]() |
नवजीवन में बच्ची की मौत के बाद थाने का घेराव |
महासमुंद मिली जानकारी अनुसार नगर पंचायत उपाध्यक्ष और परिजनों के साथ हॉस्पिटल में हंगामा और पुलिस थाना तुमगांव में घेराव करने के बाद थाना प्रभारी हितेश जंघेल परिजनों से मिले जिसमे हॉस्पिटल प्रबंधन और वहां के स्टाफ के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद उन्होंने यह भरोसा जताया की इस मामले की जांच करने के बाद कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जावेगी ।
Post a Comment