नवकिरण अकादमी आरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए मेगा टेस्ट में पंजीयन की अंतिम तिथि 14
महासमुंद : नवकिरण अकादमी में आरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए मेगा टेस्ट में पंजीयन की अंतिम तिथि 14
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में जिला प्रशासन महासमुंद व कलेक्टर विनय कुमार लहंगे के मार्गदर्शन से रवि साहू अपर कलेक्टर व नोडल अधिकारी महासमुंद विजय कुमार लहरें जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद के दिशा निर्देश से संचालित नवकिरण अकादमी व नवकिरण जिला ग्रन्थालय में 14 सितम्बर को होने वाली आगमी आरक्षक भर्ती परीक्षा को मद्देनजर रखते हुए नवकिरण अकादमी में 04 मेगा टेस्ट का आयोजन किया जाना है ।
चार मेगा टेस्ट सीरीज का होगा आयोजन :–
जिला समन्वयक नवकिरण अकादमी महासमुंद डी बसंत साव द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया की आगामी 17 सितंबर 2025 को होने वाली आरक्षक भर्ती परीक्षा को मद्देनजर रखते हुए नवकिरण अकादमी महासमुंद में 04 मेगा टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जाना है ,जिनमें से 04 मेगा टेस्ट सम्पूर्ण सिलेबस के आधार पर पहला 17 अगस्त दूसरा 24 अगस्त तीसरा 31 अगस्त और अंतिम एवं चौथा 07 सितंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा ।
फाउंडेशन कोर्स की नई बैच भी हुई प्रारंभ :–
मिली जानकारी के अनुसार श्री साव ने बताया कि फाउंडेशन कोर्स के लिए नए बैच का प्रारंभ 01 अगस्त से हो चुका है ,जिसमे शिक्षक भर्ती,आरक्षक भर्ती,psc, सीजी व्यापम, पटवारी भर्ती, आरआई भर्ती ,सहायक ग्रेड3 ,डाटा एंट्री ऑपरेटर,ssc रेलवे ग्रुप –D तथा अन्य परीक्षाओं को मद्देनजर रखते हुए फाउंडेशन कोर्स को 01 अगस्त 2025 से प्रारंभ किया गया है ।
पंजीयन की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2025 को :–
मिली जानकारी के अनुसार नवकिरण अकादमी महासमुंद में आरक्षक भर्ती परीक्षा मेगा टेस्ट सीरीज में भाग लेने के लिए इच्छुक अभ्यार्थियों के लिए पंजीयन करवाने की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2025 तय की गई है जिसके लिए अभ्यार्थी नवकिरण अकादमी महासमुंद के कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते है ।
Post a Comment