गर्लफ्रेंड को नहीं दी सुखी पापड़ी तो बॉयफ्रेंड ने गुपचुप ठेले वाले को दौड़ा दौड़ा कर पीटा

 वायरल : गर्लफ्रेंड को नहीं दी सुखी पापड़ी तो बॉयफ्रेंड ने ठेले वाले को दौड़ा दौड़ा कर पीटा 

देश विदेश 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा रहा है कि राजस्थान की सड़कों पर एक गुपचुप ठेले वाले की पिटाई हो रही है ।

 जिस वायरल वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि एक शक्श ने ठेले वाले की पिटाई सिर्फ इस नाम से करदी क्योंकि उसने उसकी प्रेमिका को सूखी पापड़ी नहीं दी हालांकि mokanews इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है ।

लड़कियों के लिए एक इमोशन है पानीपुरी :– 

लड़कियों के लिए पानीपुरी को सिर्फ एक फूड आइटम नहीं कह सकते बल्कि यह कहा जा सकता है कि पानीपुरी लड़कियों के लिए एक इमोशन हो सकता है । जिसकी खटास और मिठास वाली पानी के साथ साथ मसालेदार नमक  काफी पसन्द आती है , साथ में यह कहा जा सकता है कि जिस जगह आपको गुपचुप का ठेला नजर आए वहां लड़कियों का जमाड़वडा अवश्य देखने को मिलेगा , ठीक इसी तरह राजस्थान के सड़कों से एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब छाया हुआ है जहां एक सनसनीखेज घटना के कारण एक शक्श द्वारा सिर्फ पानी पूरी के ठेले वाले की पिटाई इस नाम से की जा रही है क्योंकि उसने उस शक्श की प्रेमिका को सूखी पापड़ी नहीं दी।

गर्लफ्रेंड को खिलाने गया था पानीपुरी  :– 

मिली जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो में एक शख्स द्वारा पानीपुरी ठेले वाले को दौड़ा दौड़ा कर पीटा जा रहा है वायरल वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि एक शक्श अपने प्रेमिका के साथ पानीपुरी खाने गया था जहां पानीपुरी वाले ने उन्हें पानीपुरी के साथ सूखा देने से मना कर दिया जिससे युवक भड़क गया शक्श द्वारा यह भी दावा  किया जा रहा है कि जब वह पानीपुरी खाने गए थे तो ठेले वाले ने उसकी वीडियो निकाल ली जिससे यह मामला बहस के साथ गुस्सा में परिवर्तित हो गया और शक्श ने पानीपुरी वाले की पिटाई करदी जिसके वहां खड़े किसी ने इन सब का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया , हालांकि mokanews ने इस वीडियो की पुष्टि नहीं की है 

VIRAL VIDEO:–

    वायरल वीडियो में सबकी अलग अलग प्रतिक्रियाएं है तो कई ने  लिए मजे :–

शोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक शक्श के द्वारा पानी पूरी ठेले वाले को दौड़ा दौड़ा कर पीटा जा रहा है जिसमें सोशल मीडिया में कई यूजर्स के अलग अलग प्रतिक्रियाएं है एक यूजर लिखता है कि " सुखी पापड़ी खाने के लिए इतनी मारपीट हे भगवान " , तो एक यूजर लिखता है कि " यदि ठेले वाले ने वीडियो बनाया होगा तो शक्श द्वारा ये निर्णय सही है" , एक यूजर लिखता है कि " भगवान बचाए ऐसी कलेशी पानीपुरी खाने से " ।

कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद करंट लगाकर भालू तथा जंगली शूकर का शिकार

 महासमुंद : 11 kv लाइन से करंट बिछाकर जंगली शूकर तथा भालू का शिकार किया 5 आरोपी गिरफ्तार

Blogger द्वारा संचालित.