उल्टा तीर लेना शायद यही है अजगर को समझ रहा था पालतू कुत्ता एक झटके में ही हो गए होश ठिकाने
वायरल : अजगर को पालतू कुत्ता समझ कर कैमरे के सामने कर रहा था हीरोपंती अजगर ने बता दिया कि मैं कौन हूं
देश में विभिन्न प्रकार के सांपों की प्रजातियां पाई जाती है लेकिन उनमें एक अकेला अजगर सांपों की ऐसी प्रजाति है जिसमे भले ही जहर ना हो लेकिन इतनी शक्ति होती है कि सामने वाला कितना भी विशाल हो उसे मारने का दम खम रखता है ।
वायरल वीडियो में एक शक्श द्वारा अजगर सांप को हाथों में लेकर कैमरे के सामने स्टंट मारते हुए देखा जा रहा है मगर उसके बाद ठीक एक झटके में ही अजगर ने अपना परिचय दे दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में खूब वायरलब हो रहा है ।
अजगर के साथ हीरोपंती करना पड़ा भरी जो कुछ कैमरे में रिकॉर्ड हुआ उसे देख कर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे :–
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है एक शक्श द्वारा अजगर के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था अजगर भले ही जहरीले सांप नहीं होते लेकिन बारी जब जान की आती है तो अजगर अच्छे से अच्छे की नानी याद दिला देती है , वायरल वीडियो में एक शक्श द्वारा अजगर को पकड़कर कैमरे के सामने हीरोपंती की जा रही है लेकिन अजगर ने एक ही बार में उसकी हीरोपंती निकाल दी जो कैमरे में रिकॉर्ड हो गया जिसे देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
VIRAL VIDEO:–
शोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा वीडियो सबकी अलग अलग प्रतिक्रियाएं:–
शोशल मीडिया में अजगर का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा रहा है कि युवक द्वारा अजगर को कैमरे के सामने में रिकॉर्ड किया जा रहा है लेकिन जैसे ही युवक ने अपना सिर अजगर के पास रखा तो अजगर ने एकदम फुर्ती से उसे काट लिया यह वीडियो देख कर लोगों की अलग अलग प्रतिक्रियाएं सामने आई है । एक यूजर ने लिखा कि "जानवरों के साथ खिलवाड़ करना खुद के जान के लिए हानिकारक है" , तो एक यूजर लिखता है कि " वायरल वीडियो में अबतक का सबसे बेस्ट किस" , एक यूजर लिखता है कि " जिसके आप हकदार थे वो आपको मिल गया" , तो एक यूजर लिखता है कि " उल्टा तीर लेना शायद यही है और लो अजगर से पंगा" ।
Post a Comment