30 फिट ऊंचे आकाश झूले से गिरी महिला हवा में लटकी रही
वायरल भाटापारा : 30 फिट ऊंचे आकाश झूले से नीचे गिरी महिला हवा में लटकी ऐसे बची महिला की जान
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार भाटापारा जिले में एक बड़ा हादसा होते होते टला जिसमें एक महिला 30 फिट ऊंचे आकाश जुले से गिर कर हवा में लटकने लगी जिसमें एक युवक की सुझबुझ से उस महिला की जान बची ।
झूले की सेफ्टी बेल्ट टूटी :–
मिली जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार भाटापारा जिले का है जहां 30 फिट ऊंचे आकाश झूले में बैठी महिला झूले के सेफ्टी बेल्ट अचानक टूटने के कारण झूले के केबिन से बाहर गिर गई जिसके बाद वह हवा में एक लोहे के सहारे लटकती रही एक युवक की और दूसरे केबिन पर बैठे मौजूद लोगों की वजह से उस महिला की जान बची।
झूले को किया गया तुरंत बंद :–
मिली जानकारी के अनुसार मामला शनिवार शाम भाटापारा स्थित एक फन पार्क की है जहां आकाश झूले पर बैठी महिला पहले राउंड में तो सही थी लेकिन दूसरे राउंड में अचानक वो 30 फिट ऊंचाई से झूले के बाहर गिर गई महिला किसी सहारे से झूले के पास एक लोहे को पकड़कर हवा में लटकती रही जिसे एक युवक द्वारा झूले में चढ़कर बचाया गया युवक के मदद से महिला कैबिन में बैठ पाई हादसे के बाद वहां उपस्थित भीड़ में अफरा तफरी मच गई जिसके बाद झूले को तुरंत बंद करवा दिया गया , वायरल वीडियो में महिला की पहचान नहीं हो पाई ।
VIRAL VIDEO:–
छत्तीसगढ़ के भाटपारा स्थित यश एम्यूजमेंट पार्क में एक महिला आकाश झूला से गिर गई और करीब एक घंटे तक हवा में लटकी रही। @NavbharatTimes #ViralVideo pic.twitter.com/KsdGxkLmQj
— NBTMadhyapradesh (@NBTMP) August 12, 2025
वायरल वीडियो के बाद प्रशासन ने की सुरक्षा जांच :–
मिली जानकारी के अनुसार वीडियो वायरल होने के बाद प्रशाशन ने पार्क से जुड़ी सुरक्षा मानकों की जांच की भाटापारा के डीएसपी तारेश साहू द्वारा मीडिया को जानकारी प्रदान की गई की इस तरह के फैन पार्कों में सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा जिससे इस तरह की घटनाओं से भविष्य में बचा जा सके ।
Post a Comment