शासकीय सेवा में होने के बाद भी प्राइवेट कंपनी का प्रोडक्ट बेचने से शासकीय शिक्षक निलंबित
महासमुंद : शासकीय सेवा में होने बावजूद एक शिक्षक को प्राइवेट कंपनी के प्रोडक्ट बेचने के नाम से किया गया निलंबित
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक शासकीय शिक्षक को निजी कंपनी की प्रोडक्ट व्यवसाय करने के कारण निलंबित कर दिया है । पूरा मामला महासमुंद जिले के सरायपाली विकासखंड के नवागढ़ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में व्याख्याता के पद पर शासकीय सेवा में रूपानंद पटेल थे जिन्हें निजी कंपनी के व्यवसाय करने के कारण शासकीय सेवा से निलंबित कर दिया गया है ।
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के कारण हुआ मामले का खुलासा :–
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामले का खुलासा तब हुआ जब शासकीय शिक्षक के दो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए जिसमें एक वीडियो में उन्हें निजी कंपनी के तरफ से फूलों का हार पहनाया जा रहा है और एक वीडियो में वो प्राइवेट कंपनी का प्रचार करते हुए नए साल की शुभकामनाएं दे रहा है ।
बिनी अनुमति के निजी व्यवसाय के रहा था शिक्षक निलंबित :–
मिली जानकारी के अनुसार लोक शिक्षण संचालनाय में पाया गया कि शासकीय शिक्षक रूपानंद पटेल बिना शासन से अनुमति लिए निजी कंपनी का व्यवसाय करते पाया गया ।
जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण 1965 के नियम 03 और 16 के सानिध्य उल्लंघन की श्रेणी में आता है जिसके वजह से उन्हें नियम 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से शासकीय सेवा से निलंबित कर दिया गया है ।
नियम अनुसार शिक्षक को जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा :–
मिली जानकारी अनुसार शासकीय शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबन के बाद उनकी अवधि में मुख्यालय विकासखंड जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में होगा तथा नियम के अनुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता भी दिया जाएगा ।
Post a Comment