ठीक से खाना बनाने नहीं आता तो क्यों बनातीं है कहकर पति ने पत्नी से की मारपीट

 महासमुंद :  खाना देने नहीं आता तो क्यों देती है कहकर पति ने पत्नी के साथ की मारपीट 

महासमुंद 

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक अलग ही वाक्या सामने आया है जहां एक पति द्वारा अपनी पत्नी को खाना के नाम से मारपीट करने की घटना हुई है ।

खाना में स्वाद नहीं है मिर्च मसाला नहीं है कहने लगा पति :–

पूरा मामला महासमुंद के वार्ड नंबर 22 के सुभाष नगर का है जहां पीड़िता चंद्रिका रात्रे ने अपने पति खिलेश्वर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है , की 13 अगस्त तकरीबन रात्रि 9.30 बजे के आस पास वह अपने पति खिलेश्वर को खाना दे रही थी जिसके बाद पति ने खाने में स्वाद नहीं है नमक मिर्च ढंग से डाल नहीं सकती है नहीं आता खाना देने तो क्यों देती हो कहकर अश्लील गाली गलौज करने लगा।

गाली देने से मना करने पर पत्नी से की मारपीट तथा अपने दांतों से पत्नी को काटा:–

मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता चंद्रिका ने बताया कि गाली देने से मना करने पर उसके पति ने उसे खाना छोड़कर हाथ मुक्के से मारपीट करना चालू कर दिया तथा अपने दांतों से उसके दाहिने कंधे पर काट दिया और चंद्रिका को उठाकर नीचे जमीन पर पटक दिया जिससे चंद्रिका चोटिल हो गई ।

पुलिस ने दर्ज की शिकायत :– 

मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद डायल 112 की सहायता से चंद्रिका को उपचार के लिए जिला अस्पताल महासमुंद लाया गया जहां इलाज करवाने के बाद पीड़िता चंद्रिका अपने मां तथा अपने भाई के साथ इस मामले की शिकायत करवाने पुलिस थाना महासमुंद गई पुलिस ने आरोपी खिलेश्वर के खिलाफ अपराध की धारा 115{2} बीएनएस,296 बीएनएस के तहत शिकायत दर्ज की है ।



कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद करंट लगाकर भालू तथा जंगली शूकर का शिकार

 महासमुंद : 11 kv लाइन से करंट बिछाकर जंगली शूकर तथा भालू का शिकार किया 5 आरोपी गिरफ्तार

Blogger द्वारा संचालित.