मामूली विवाद में लापता युवक की पहले ली जान फिर रेत में दफनाया चार आरोपी गिरफ्तार एक की तलाश जारी

 महासमुंद : लापता युवक की रेत में दफन मिली थी लाश अब चार आरोपी गिरफ्तार एक की तलाश जारी 

महासमुंद, छत्तीसगढ़ 

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के पिथौरा ब्लॉक से लापता युवक अमित चौधरी के मौत की गुत्थी को आखिरकार पुलिस ने सुलझा लिया मामूली विवाद के कारण चार युवकों तथा एक नाबालिक के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया ।

इस मामले में मामूली विवाद के चलते लापता युवक अमित चौधरी की निर्मम हत्या करदी गई जिसमें पुलिस द्वारा चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा एक आरोपी फरार बताया जा रहा है जिसकी खोज में पुलिस जुटी हुई है ।

मुख्य संदिग्ध को मोबाइल ट्रेसिंग से ओडिशा से किया गया गिरफ्तार :– 

मिली जानकारी के अनुसार अमित चौधरी के परिजन ने 24 जुलाई को पिथौरा पुलिस में अमित चौधरी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें अमित दोपहर 12 बजे के बाद से अपना घर नहीं लौटा था ।

पिथौरा पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए मोबाइल ट्रेसिंग से हत्या के मुख्य संदिग्ध पुखराज को ओडिशा के खरियार रोड से गिरफ्तार किया गया ।

ढाबे पर हुआ था मामूली विवाद बाद में बना मौत की वजह :– 

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान पुखराज ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि 24 जुलाई को अमित के साथ ढाबे में  विवाद हो गया था जिसके बाद रात में टप्पा सेवईयां में अमित दिखा फिर उसके साथ पुखराज , प्रेमन,वेदप्रकाश,राकेश ध्रुव और एक नाबालिक ने मारपीट प्रारंभ करदी पहले मारपीट हाथ मुक्के तथा लाठी डंडे से हुआ उसके बाद अमित को टेका पुल के किनारे लेजाकर दोबारा मारपीट किया गया ।

धारदार हथियार से हुई मौत :– 

पोस्टमार्टम में मिली जानकारी के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला कि अमित की मौत सिर में नुकीले धारदार हथियार से चोट लगने से हुई ।

 आरोपियों ने बताया कि घटना के बाद अमित के शव को नाली में रेत से दबाकर उसके मोटरसाइकिल को कौड़ियों जंगल में जला दिया गया । जली हुई मोटरसाइकिल से मात्र 200 मीटर दूरी पर थी मृतक अमित की शव को बरामद किया गया जिसे ढूंढने में चार दिन लग गए जिससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश का माहौल है। तथा इस मामले में आरोपियों से पूछताछ के दौरान और संदिग्धों के नाम सामने आ रहे है ।

फरार आरोपी की तलाश जारी :– 

मिली जानकारीं के अनुसार पुलिस द्वारा 29 जुलाई को लापता युवक मृतक अमित चौधरी का शव बरामद किया गया जिसके बाद उसके भाई अमन चौधरी को शव के शिनाख्त के लिए बुलाया गया जहां मौके पर SDM ओंकारेश्वर सिंह ,SDOP अजित ओगेरे, तथा थाना प्रभारी T उमेश वर्मा और अन्य उपस्थित थे ।

पुलिस द्वारा चार आरोपियों को गिरफ्तार करके मामले को गम्भीरता से पूछताछ किया जा रहा है तथा अपराध की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज कर फरार आरोपी राकेश ध्रुव की तलाश की जा रही है।



कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.