सिरपुर के गंधेश्वर मंदिर के पास अज्ञात लोग आए और मार पीट करके चले गए

 महासमुंद : सिरपुर के गंधेश्वर महादेव मंदिर के पास से अज्ञात लोग आए और मारपीट करके चले गए शिकायत दर्ज 

छत्तीसगढ़,महासमुंद,सिरपुर 

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सिरपुर इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है दरअसल सावन के महीने में बड़े दूर से श्रद्धालुगण पैदल चलकर श्री गंधेश्वर महादेव को जल अर्पित करते है ।

यही एक और मामला सामने आया है जहां सिरपुर के गंधेश्वर महादेव मंदिर पास कुछ अज्ञात लोग आए तीन लोगों के साथ मारपीट करके चले गए ।


गंगा आरती के बाद हाथ पैर धोने गया था अज्ञात लोगों ने करदी मारपीट :– 

मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 01 सिरपुर के रहने वाले गोपाल ध्रुव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि सिरपुर में गंगा आरती के लिए उसने और उसके साथियों ने टेंट लगाकर काम किया था गंगा आरती के बाद वह अपना काम खत्म करके हाथ पैर धोने के लिए गंधेश्वर मंदिर के नल के समीप गया था , जहां अचानक से 3,4 लोग अश्लील गाली गलौज करते हुए आए और हाथ मुक्के डंडे से मारपीट करना प्रारंभ कर दिए था गोपाल और उसके दोस्तों को भी चोटे आई है ।

कौन है कहा से आया है कैसा दिखता है ये नहीं जानता:– 

मिली जानकारी के अनुसार गोपाल उन्हें ठीक से देख नहीं पाया तथा यह भी नहीं जानता कि कौन है कहा से आया है, गोपाल और उसके दोस्तों के साथ अकारण मारपीट होने से गोपाल के सिर, कान बाएं ,कोहनी में चोटे आई है तथा उसके साथियों में चैनसिंग निषाद ने सिर तथा रिंकू ठाकुर के पीठ और बाएं हाथों में चोटे आई है ।

पुलिस ने दर्ज की शिकायत :– 

मिली जानकारी के अनुसार मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध की धारा 296,115{2}3{5} बीएनएस दर्ज कर अपराध को कायम किया है ।

कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.