लापता युवक की नदी किनारे रेत में दफन मिली लाश
महासमुंद : पिथौरा के लापता युवक की नदी किनारे रेत में दफन मिली लाश जांच जारी
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के पिथौरा क्षेत्र के निवासी 25 वर्षीय युवक अमित चौधरी बजाज फाइनेंस कंपनी में कार्य करता था जो रोज की तरह 24 जुलाई 2025 को अपने ऑफिस जाने के लिए निकला था परंतु वह 24 जुलाई से लापता हो गया था ।
दो दिन पहले जंगल में जली हुई हालत में मिली थी युवक की मोटरसाइकिल:–
मिली जानकारी के अनुसार परिजनों द्वारा बजाज फाइनेंस में काम करने वाले लापता युवक अमित चौधरी की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई गई थी जिसके बाद पुलिस अलग अलग तरीके से इस मामले की जांच कर रही थी ,पुलिस द्वारा जांच के दौरान एक चौंकाने वाला सुराग मिला जिसमे लापता युवक की मोटरसाइकिल जंगल में जली हुई हालत में मिली थी,जिसके बाद युवक की खोज करने के लिए साइबर सेल और पुलिस की टीम लगी हुई थीं।
नदी किनारे रेत में दफन मिली लाश :–
मिली जानकारी अनुसार लापता युवक अमित चौधरी की लाश NH 53 से तकरीबन 2 KM दूर पिलवापाली नदी के किनारे युवक की लाश को दफना दिया गया था जिसे पुलिस द्वारा बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया ।
जल्द ही करेगी पुलिस मामले का खुलासा :–
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस एवं साइबर सेल लापता युवक की तलाश में गंभीरता से जुटे हुए थे जिसके बाद उन्हें मृत युवक अमित चौधरी की लाश रेत में दफन मिली जिसमें पुलिस द्वारा इस मामले में गंभीरता से जांच जारी है जल्द ही पुलिस इस मामले का खुलासा कर सकतीं है ।
Post a Comment