रील बाजी के चक्कर में 65 फिट ऊंचाई वाटरफॉल से नीचे गिरा लड़का हालत गंभीर
धासकुंड वाटरफॉल : रीलबाजी के चक्कर में 65 फिट की ऊंचाई से गिरा लड़का हालत गंभीर:VIDEO
छत्तीसगढ़,महासमुंद , सिरपुर
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सिरपुर पर्यटन क्षेत्र इस समय सुर्खियों में है जहां सावन के महीने में यहां कांवरिए भोले बाबा को जल अर्पित करते है वही सिरपुर के धासकुंड वाटरफॉल में सैलानि भी खूब एंजॉय करते है ।मगर क्या आपको पता है यही एंजॉय किसी दिन आपकी जीवन में एक जानलेवा हादसा का कारण बन सकता है ?
रील बाजी के चक्कर में 65 फिट धासकुंड वाटरफॉल की ऊंचाई से नीचे गिरा लड़का आपके बदन में कपकपी ला देगा ये वायरल
VIDEO:–
मिली जानकारी के अनुसार पलारी ब्लॉक के छेरकापुर से आए तीन दोस्त चर्चित धासकुंड वाटरफॉल का मनोरम दृश्य देखकर वहां घूमने आए थे जहां 15 वर्षीय निखिल साहू अपने दोनों दोस्तों को नीचे छोड़कर वाटरफॉल के ऊपर चले गया जब रील बनाने के लिए मोबाइल वीडियो चालू किया गायबतो अचानक निखिल का पैर फिसला और 65 फिट के वाटरफॉल से गिरते हुए वो चट्टानों से टकराते हुए नीचे जा गिरा गिरने के बाद वायरल वीडियो में उसे कुछ लोग बाहर निकालते हुए दिखाई दे रहे है घटना के बाद निखिल को उपचार के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया।
चार हड्डियां टूटी तथा पीट और सिर पर गहरे घाव :–
मिली जानकारी के अनुसार निखिल जब ऊपर गया तो रील बनाने के दौरान उसका पैर फिसल गया जिससे वह चट्टानों के साथ टकराते हुए नीचे गिरा जिसके बाद उसे वाटरफॉल से बाहर निकाल कर बलौदा बाजार के एक हॉस्पिटल में लाया गया जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान बताया कि निखिल की चार हड्डियां टूटी हुई सिर और पीठ में गम्भीर चोट और हालात गंभीर बताया।
धासकुंड वाटरफॉल नहीं है कोई सुरक्षा :–
मिली जानकारी के अनुसार धासकुंड वाटरफॉल में हर साल सैकड़ों से अधिक लोग आते है परंतु यहां सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है ,ना ही कोई चेतावनी बोर्ड ना ही कोई फेंसिंग और ना ही सुरक्षा गार्ड ऐसे में कोई ना कोई अनहोनी होनी ही है ।
Post a Comment