महासमुंद लगातार बारिश ने बिगाड़ी मध्यम वर्गीय परिवार का बजट बड़े सब्जियों के दाम
महासमुंद : लगातार बारिश की वजह से बढ़े सब्जियों के दाम मौसमी सब्जी तो छू रहे है आसमान
छत्तीसगढ़ के महासमुंद में लगातार बारिश की वजह से मध्यम वर्गीय परिवारों की रसोई की बजट बिगाड़ दी है ,लगातार महासमुंद में वर्षा होने के कारण सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी हुई ही जिससे मध्यम वर्गीय परिवार बहुत परेशान नजर आ रहे है ।
मौसमी सब्जी फूटू/ ख़ेक्सी ने मचाया सब्जी मार्केट में बवाल आसमान में है इनका दाम:–
मिली जानकारी के अनुसार सब्जी मंडी महासमुंद के एक व्यापारी ने बताया की लगातार बारिश होने के कारण हरि सब्जियों के दामों में अचानक बढ़ोतरी हुई है जिसमे मौसमी सब्जी फूटू 600,से 800 रुपए किलो तथा मौसमी सब्जी ख़ेक्सी 300 से 400 रुपए किलो के दामों से बिक रहे है ।
अन्य हरि सब्जियों के भी बड़े दाम:–
मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद सब्जी मंडी के एक विक्रेता ने बताया है की लगातार बारिश होने के कारण अचानक सब्जियों के दाम बड़े है जहां बारिश के पहले सब्जी के दामों में गिरावट हुई थी जिसके बाद बारिश आते ही सब्जियों के दामों में उछाल देखने को मिला है ।
बारिश के पहले सब्जियों के दाम :–
मिली जानकारी के अनुसार बारिश के पहले सब्जियों के दामों में भारी गिरावट थी जहां पहले टमाटर 15–20 रुपए किलो , भाटा– 20 रुपए किलो , लौकी 20– रुपए किलो , करेला –30 रुपए किलो , भिंडी –30 रुपए किलो, कद्दू–20 रुपए किलो, मूली– 20 – रुपए किलो, मुरेंगा 60– रुपए किलो , धनिया–40 रुपए किलो, मिर्ची–40 रुपए किलो, अदरक –60 रुपए किलो थे ।
बारिश के बाद अचानक बढ़ी सब्जियों के दाम :–
मिली जानकारी के अनुसार लगातार बारिश से खेतों में लबालब पानी भर गया है जिससे विभिन्न प्रकार की सब्जियों के फसल खराब हो गए है जिससे सब्जियों के दामों में काफी बढ़ोतरी हुई है ।
जहां सब्जियों के दामों में पहले गिरावट थी वहीं सब्जियों के दाम डबल हो गए है जिसमें मौसमी सब्जी फूटू 600 से 800 और ख़ेक्सी 300 से 400 सौ रुपए किलो मिल रहे है वहीं बारिश के बाद सब्जी के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है जैसे अब टमाटर 40–50 रुपए किलो , भाटा – 60 रुपए किलो , लौकी – 30,40 रूपये किलो , करेला – 60,80 रूपये किलो , भिंडी– 50,60 रुपए किलो, कद्दू 30,40 – रूपये किलो, मूली – 40 रूपये किलो , मुरेंगा– 160 रुपए किलो , धनिया –160,200 रुपए किलो , मिर्ची 200 – रुपए किलो, अदरक 120– रुपए किलो के दामों में बढ़ोतरी हुई है ।
Post a Comment