3 माह का राशन मिलेगा 07 जुलाई तक जल्दी करे
CG: 03 माह का राशन मिलेगा अब 07 जुलाई तक जल्दी करे
मिली जानकारी के अनुसार तीन माह के राशन वितरण प्रणाली के तहत अत्यधिक भीड़ की स्तिथि में कई बार उपभोक्ताओं को राशनदारों के साथ विवाद की स्तिथि का सामना करना पड़ जाता था । यदि जिन्होंने अभी तक तीन माह का राशन नहीं लिया है तो उनके लिए है खुशबरी जल्दी जाए राशन वितरण केंद्र और 7 जुलाई तक ले आए अपना राशन ।
उपभोक्ताओं ने मांग की राशन वितरण की समय सीमा बढ़ाई जाए :–
मिली जानकारी के अनुसार सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली के तहत शासन द्वारा जून जुलाई और अगस्त माह की राशन को एक साथ वितरण करने के निर्देश आए थे , तथा तीन माह का राशन एक साथ वितरण करने के कारण राशन वितरण केन्द्रों में भीड़ का सामना करना पड़ता था जहां उपभोक्ताओं को खुद से असहजता का सामना करना पड़ता था वहीं दुकानदारों के लिए भी कम समय में अधिक लोगों को राशन वितरण करने के लिए एक चुनौती का सामना करना पड़ता था ।
इसी कारण की वजह से उपभोक्ताओं के द्वारा तीन महीने का राशन एक साथ वितरित करने की तिथि को आगे बढ़वाने के लिए मांग की गई थी जिससे सभी हितग्राहियों को अनाज मिल सके ।
जिसके लिए शासन ने प्रदेश में तीन महीने का राशन एक साथ वितरण करने के लिए 07 जुलाई की तिथि दी है अतः जितने लोगों ने राशन नहीं लिया है 07 जुलाई तक अपने राशन वितरण केंद्र पर जाकर राशन ले सकते हैं।
Post a Comment