महासमुंद पार्षद पर थाने में चाकू से हमला
महासमुंद : पार्षद पर थाने में चाकू से हमल आरोपी तुरंत गिरफ्तार घायल पार्षद को कराया गया मेडिकल कॉलेज में भर्ती
छत्तीसगढ़,महासमुंद
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सिटी कोतवाली परिसर से ऐसी खबर सामने आ रही है जहां कांग्रेस पार्षद विजय साव को थाने में ही चाकू से हमला करके घायल कर दिया इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए मुख्य चार आरोपियों को गिरफ्तार किया ।
समर्थकों के साथ थाना पहुंचे थे कांग्रेस पार्षद :–
मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 28 के कांग्रेस पार्षद विजय साव शुक्रवार रात एक बर्थडे पार्टी में हुए विवाद के लिए शिकायत दर्ज करवाने के लिए अपने समर्थकों के साथ थाना गए थे जहां विवाद के दूसरे पक्ष के भी लोग चिरंजीवी यादव ,सौरभ यादव,शरीफ खान और शकील खान पहुंचे जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद की स्थिति बढ़ गई तथा एक दूसरे के लिए कहासुनी चालू हो गई ।
चाकू मारने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ की तुरंत कार्यवाही घायल पार्षद को मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती:–
मिली जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया की चारों आरोपियों ने पार्षद को थाने में ही कमर के नीचे धारदार हथियार से चाकू मार दी जिससे कांग्रेस पार्षद विजय साव घायल हो गए तथा उन्हें तुरंत मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए चारों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया ।
पुरानी रंजिश का मामला :–
मिलीं जानकारी के अनुसार जांच के दौरान यह मामला सामने आया की वर्ष 2020 में पार्षद की पत्नी द्वारा शकील और शरीफ के ऊपर छेड़छाड़ करने का आरोप भी लगाया गया था तथा इसके कारण दोनों जेल भी जा चुके थे ,और हाल ही के नगर पालिका चुनाव में शरीफ और शकील ने अपनी मां को पार्षद के लिए चुनाव प्रत्याशी के रूप में उम्मीदवार बनाया था ।
इन्हीं सभी कारणों के चलते दोनों पक्षों में तनाव का माहौल रहता था , तथा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध की धारा BNS 109(3),5 के तहत अपराध कायम किया है।
Post a Comment