महासमुंद नवकिरण अकादमी में होगी प्रयोगशाला परिचारक 2025 भर्ती परीक्षा के लिए 04 मेगा टेस्ट

 महासमुंद : नवकिरण अकादमी में होगा प्रयोगशाला परिचारक भर्ती 2025 के लिए होगा मेगा टेस्ट का आयोजन इच्छुक परीक्षार्थी इस तारीख तक करवा सकते है अपना पंजीयन 

छत्तीसगढ़ ,महासमुंद 

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में जिला प्रशासन महासमुंद व कलेक्टर विनय कुमार लहंगे के मार्गदर्शन से रवि साहू अपर कलेक्टर व नोडल अधिकारी महासमुंद विजय कुमार लहरें जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद के दिशा निर्देश से संचालित नवकिरण अकादमी व नवकिरण  जिला ग्रन्थालय में आगामी 03 अगस्त को होने वाली प्रयोगशाला परिचारक की भर्ती परीक्षा को मद्देनजर रखते हुए नवकिरण अकादमी में मेगा टेस्ट का आयोजन किया गया है ।

04 सीरीज में होगा मेगा टेस्ट:–

जिला समन्वयक नवकिरण अकादमी महासमुंद डी बसंत साव द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया की आगामी 03 अगस्त 2025 को होने वाली प्रयोगशाला परिचारक की भर्ती परीक्षा को मद्देनजर रखते हुए नवकिरण अकादमी महासमुंद में 04 मेगा टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जाना है ।

इस तारीख में होंगे प्रयोगशाला परिचारक का मेगा टेस्ट:– 

मिली जानकारी के अनुसार जिला समन्वयक नवकिरण अकादमी डी बसंत साव द्वारा बताया गया कि प्रयोगशाला परिचारक के लिए 04 साप्ताहिक मेगा टेस्ट का आयोजन होना है जिसमें निम्न प्रकार है – 

प्रयोगशाला परिचारक मेगा टेस्ट 01  : सम्पूर्ण सिलेबस पर आधारित मेगा टेस्ट 06/07/2025

प्रयोगशाला परिचारक मेगा टेस्ट 02 : संपूर्ण सिलेबस पर आधारित मेगा टेस्ट 13/07/2025 

प्रयोगशाला परिचारक मेगा टेस्ट 03 : संपूर्ण सिलेबस पर आधारित मेगा टेस्ट 20/07/2025

प्रयोगशाला परिचालक मेगा टेस्ट 04 : संपूर्ण सिलेबस पर आधारित मेगा टेस्ट 26/07/2025 ।

इच्छुक परीक्षार्थी 04 जुलाई तक नवकिरण अकादमी जिला ग्रंथालय भवन महासमुंद पर पहुंच कर करवा सकते है अपना पंजीयन :– 

मिली जानकारी के अनुसार जारी विज्ञप्ति में बताया गया है की  नवकिरण अकादमी महासमुंद में प्रयोगशाला परिचारक 2025 की 04 साप्ताहिक मेगा टेस्ट सीरीज में भाग लेने के लिए इच्छुक परीक्षार्थी नवकिरण अकादमी व नवकिरण जिला ग्रन्थालय महासमुंद भवन मिनी स्टेडिम परिसर में आकर 04 जुलाई 2025 तक अपना पंजीयन सुनिश्चित करवा सकते है ।

कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.