रथ पर सवार होकर मौसी के घर पहुंचे महाप्रभु जगन्नाथ 10 दिनों के बाद जाएंगे श्री मंदिर

 महासमुंद : महाप्रभु श्री जगन्नाथ रथ पर सवार होकर मौसी के घर पहुंचे अब दस दिनों के बाद जाएंगे श्री मंदिर

छत्तीसगढ़ महासमुंद:– 

छत्तीसगढ़ के महासमुंद में महाप्रभु श्री जगन्नाथ भगवान का पर्व बहुत ही खुशी से तथा धूमधाम से मनाया जाता है जिसमें शुक्रवार को शहर श्री राम मंदिर से  महाप्रभु श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए गुजरी भक्तों ने बड़े ही जोश एवं हर्षोल्लाश के साथ यह पर्व मनाया, रथ में महाप्रभु श्री जगन्नाथ ,भैय्या बलभद्र और बहन सुभद्रा सवार थे, पूजा अर्चना करके महाप्रभु के रथ को निकाला गया था । तथा छेरा पहरा की भी रस्म को भी संपन्न कराया गया । 

मौसी के घर से 10 दिन बाद जाएंगे महाप्रभु श्री धाम:– 
महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी का रथ श्री राम मंदिर से निकलकर शहर के मुख्य मार्गों से गुजरा ,जिनमें कांग्रेस भवन चौक,स्वामी चौक,नेहरू चौक,अंबेडकर चौक,बस स्टैंड चौक,विठोबा टॉकीज चौक,मां महामाया मंदिर चौक होते हुए गांधी चौक पहुंची । रथ पर सवार होकर महाप्रभु मौसी के घर पहुंचे अब 10 दिनों के बाद श्री मंदिर जाएंगे महाप्रभु।
शहर के विभिन्न संगठनों तथा समाजसेवकों ने टेंट लगाकर किया प्रसाद वितरण :– 
महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा का पर्व बड़े ही शांतिप्रिय तरीके से संपूर्ण किया गया महाप्रभु की भक्ति भावनाओं में सभी भक्तों ने यह पर्व बड़े ही हर्षोल्लाश के साथ मनाया शहर में कोई भी अप्रिय घटनाएं नहीं हुई ।
तथा महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के रथ यात्रा के उपलक्ष्य में शहर के कई संगठनों तथा समाजसेवकों ने टेंट लगाकर प्रसाद वितरण भी किया जिसमें केला ,बिस्किट,शरबत पानी,हलवा ,पूरी भी बांटी गई ।
महासमुंद : महाप्रभु श्री जगन्नाथ भगवान की रथ यात्रा देखने लगा भक्तों का ताता 

पारंपरिक वेशभूषा धारण करके भक्ति की धुन में थिरके भक्तगण :– 
नगर में महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में नगरवासियों में बड़ा उत्साह देखने को मिला जिसमें श्रद्धालु महिलाओं तथा युवतियां पारंपरिक वेशभूष में भक्ति की धुन में भक्तिमय होकर थिरके आरंग से आई रामधुनि की टीम के द्वारा बहुत ही मनमोहक प्रस्तुति दिया जिससे यह आकर्षक का केंद्र बन गया ,सभी भक्त भक्ति के धुन में भक्तिमय हो गए तथा भक्तों ने हाथों में पिला झंडा लेकर महाप्रभु श्री जगन्नाथ के नारे लगाते हुए नगर भ्रमण किए ।

कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.