महासमुंद बवासीर का इलाज करवाने गई थी महिला डॉक्टरों ने आपरेशन के बहाने सोलडिंग मशीन से कर दिया कांड

 महासमुंद : बवासीर का इलाज करवाने गई महिला से डॉक्टरों ने आपरेशन के बहाने कर दिया असहनीय अमानवीय कांड 

छत्तीसगढ़ ,महासमुंद

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से इलाज के बहाने एक बेहद डराने वाला मामला सामने आया है जिसमें महिला से ऑपरेशन के बहाने गुदा द्वार को सोल्डिंग मशीन से छत विक्षत करने का अमानवीय कृत्य किया गया है जिसमे पीड़ित के द्वारा अस्पताल प्रबन्धन पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं होने से कार्यवाही करने की मांग की है।

सोल्डिंग मशीन से महिला की कर दी ऐसी अमानवीय हरकत की रायपुर के डॉक्टर भी देख कर हो गए हैरान :–:


मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला महासमुंद जिले के सरायपाली के मात्री केयर हॉस्पिटल का है जहां छीनपाली निवासी प्रशांत साहू अपनी पत्नी के बवासीर का इलाज करवाने पहुंचे थे जहां मात्री केयर हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने आपरेशन के बहाने ऐसे अमानवीय कृत्य किया की महिला असहनीय दर्द से तिलमिला उठी ।
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर के डॉक्टरों ने पीड़ित महिला के इलाज के दौरान पीड़ित के पति को बताया की सोल्डिंग आयरन मशीन से महिला के गुदा द्वार को भयानक तरीके से  छत विक्षत किया गया जिससे उन्हें असहनीय दर्द का सामना करना पड़ रहा है फिलहाल रायपुर इलाज के बाद महिला को सरायपाली वापस ला लिया गया है।
इलाज के नाम पर हो रहा जानलेवा कृत्य पीड़ित ने की न्याय की मांग  :– 
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला के पति प्रशांत साहू द्वारा शिकायत कर उचित कार्यवाही की मांग कर रहे है ताकि भविष्य में भी इलाज के नाम पर ऐसे जानलेवा असहनीय अमानवीय कृत्य ना किया जा सके ।

कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.