मोबाइल की लत ने ली 14 वर्षीय बालक की जान

 CG:  मोबाइल चलाने की लत के कारण 14 वर्षीय बालक की हुई मौत 

छत्तीसगढ़,बिलासपुर 

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के चकरभाठा थाना क्षेत्र से एक दुखद भरी घटना सामने आई है जो हमे बताता है कि बच्चों को मोबाइल देना  कितना महंगा पड़ सकता है यदि बच्चों को इसकी लत लग गई तो फिर यह मोबाइल की लत कितनी खतरनाक हो सकती है ।

14 वर्षीय बच्चे की मोबाइल की लत से गई जान :– 

मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के चकरभाठा थाना क्षेत्र का है जहां मोबाइल की लत के कारण एक 14 वर्षीय बालक की पैर फिसल कर गिरने से सिर पर गंभीर चोटे लगी जिससे मौके पर ही मौत हो गई ।

कैसे हुई ये घटना :– 

मिली जानकारी के अनुसार मृतक बालक का नाम आदित्य लखवानी उम्र 14 वर्ष जो मोबाइल में गेम खेलते खेलते जा रहा था अचानक चलते चलते पैर फिसला और नीचे जमीन पर गिर गया गिरने से सिर पे इतनी गहरी चोट लग गई की बालक की मृत्य मौके पर ही हो गई ,परिजनों के द्वारा बालक को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

मोबाइल की लत बनी मौत का काल :– 

इस तरह की दुर्घटना यह जाहिर करती है की एक बार फिर बच्चों में मोबाइल देखने का क्रेज बढ़ रहा है ,मोबाइल की लत के कारण बच्चों का ध्यान सिर्फ मोबाइल के स्क्रीन के ऊपर ही रहता है बच्चों का ध्यान मोबाइल चलाने के दौरान कही और नहीं होता जिससे इस तरह की घटनाएं सामने आती है घटना की सूचना मिलने पर चकरभाठा पुलिस घटित स्थान पर पहुंच कर मामला दर्ज कि तथा आगे की कार्यवाही के लिए जांच में जुट गई ।

अपील :–  mokanews आपसे यह अपील करता है की किसी भी छोटे बच्चों को उनकी जिद पूरी करने के लिए मोबाइल का लत न लगने दे, अक्सर देखने को मिलता ही की कुछ बच्चे काफी जिद्दी होते है जिन्हें हम चुप करवाने के लिए अक्सर मोबाइल दे देते है जिससे बच्चा खुश हो जाता है और मोबाइल की दुनिया में खो जाता है ,जो आने वाले समय में किसी भी समस्या का कारण बन सकता है कृपया करके बच्चों को मोबाइल से दूर रखे । 

कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.