प्रधान मंत्री आवास योजना का फर्जी अधिकारी बनकर महिला के घर से सोने चांदी की चोरी

महासमुंद : PMAY SCAM प्रधान मंत्री आवास योजना का फर्जी अधिकारी बनकर महिला के घर से सोने चांदी की चोरी

छत्तीसगढ़,महासमुंद 

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें pmay प्रधान मंत्री आवास योजना का अधिकारी बनकर महिला के घर से सोने चांदी के जेवरात चोरी करने की वारदात को अंजार दिया ।

खुद को प्रधान मंत्री आवास योजना का अधिकारी बताकर खींचने लगे फोटो फिर हो गई चोरी :– 

awas yojana loan apply online मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला महासमुंद जिला मुख्यालय से लगभग 10 km की दूरी के आसपास के ग्राम मोंगरा के वार्ड क्रमांक 01 का  है जहां दो ठग करने वाले व्यक्ति खुद को प्रधान मंत्री आवास योजना का अधिकारी बताते हुए मोटरसाइकिल में आए और पीड़ित पुनिया बाई को प्रधान मंत्री आवास में आपका फोटो खींचने है कहने लगे ।

मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित पुनिया बाई वार्ड क्रमांक 01 ग्राम मोंगरा , महासमुंद निवासी पीड़ित पुनिया बाई ने पुलिस को बताया की जब वह अपनी नतनीन चुम्मन के साथ घर के बाड़ी में काम कर रही थी तब मोटरसाइकिल से 2 व्यक्ति खुद को प्रधान मंत्री आवास योजना का अधिकारी बताते हुए आए और उसे कहने लगे की प्रधान मंत्री आवास योजना में आपका नाम आया है हम वेरिफिकेशन के लिए आए है और इसमें आपका फोटो लगाना है ।

ठगो ने महिला को डराया कि सोने चांदी के गहने फोटो में दिखने से हो सकता है आवास योजना निरस्त:– 

awas yojana loan apply online मिली जानकारी के अनुसार ठगो ने महिला को यह कहकर डरा दिया की फोटो में गले के सोने चांदी दिखने से आपका आवास योजना निरस्त हो सकता है ,उसके बाद पीड़ित महिला ने आवाज योजना के निरस्त होने के डर से अपने गले के सोने तथा चांदी के गहनों को निकाल कर अपने घर में सुरक्षित स्थान पर रख दी जिसके बाद ठगो द्वारा महिला को फोटो खींचने के बहाने घर के बाहर बाड़ी में ले जाया गया फिर महिला और उसकी नतनीन जब वापस आए तो घर से गहने गायब हो चुके थे ।

दोनों आरोपी मोटरसाइकिल में फरार :– 

मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद नतनीन ने बताया की दोनों आरोपी मोटरसाइकिल से चले गए जिसमें आरोपियों का मोटरसाइकिल का कलर काले नीले रंग का था तथा जिसका नम्बर क्रमांक CG 22  AE 3985 था ।

पुलिस ने दर्ज की शिकायत :– 

awas yojana loan apply online मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित पुनिया बाई के द्वारा आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई जिसमें पीड़ित ने बताया की 10 तोला चांदी की माला 2 ग्राम वजनी कान की बाली तथा 16 तोला चांदी की ऐंठी को निकालकर घर में रखी थी जिसकी अनुमानित कीमत तकरीबन 39,000 रूपये है पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर अपराध को पंजीबद्ध किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.