अवैध रेत उत्खनन परिवहन के चलते 2 JCB लोडर और 2 हाइवा जपता
महासमुंद : महासमुंद अवैध रेत खनन के चलते 2jcb लोडर और 2 हाइवा वाहन जप्त
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में कलेक्टर विनय कुमार लहंगे के निर्देशानुसार अवैध रेत खनन परिवहन भंडारण को रोकने के लिए कार्यवाही किया जा रहा है जिसमें आज महासमुंद के ग्राम बिरकोनी में अवैध रेत खनन परिवहन के तहत 04 वाहनों को जप्त किया गया है।
2 JCB लोडर तथा 2 हाइवा वाहन किया गया जप्त:–
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह खनिज विभाग,पुलिस तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों के द्वारा अवैध रूप से रेत उत्खनन तथा परिवहन के तहत कार्यवाही की गई जिसमें 2 JCB लोडर और 2 हाइवा वाहन के तहत जप्त किया गया है।
की जाएगी कठोर एवं दंडात्मक कार्यवाही :–
मिली जानकारी के अनुसार खनिज अधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा बताया गया की जप्त किए गए वाहनों के खिलाफ खान एवं खनिज विकास विनिमय 1957 के धारा 24 के तहत आरोपियों के खिलाफ कठोर और दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी ।
पूर्व में भी दिए गए थे निर्देश :–
खनिज पट्टेदार तथा खनिज परिवहनकर्ताओं को पूर्व में भी स्पष्ट रूप से निर्देश दिए गए थे की बिना वैद्य अभिवन पास के बिना खनिज का उत्खनन, परिवहन या भंडारण करते पाए गए तो यह अवैध तौर पर कानून अपराध की श्रेणी में आता है ।
कार्यवाही जारी रहेगी तथा दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी :–
महासमुंद कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में अवैध रूप से किए जा रहे खनिज गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण पाने के लिए खनिज विभाग द्वारा विशेष कार्यवाही की रही है तथा दोषी पाए जाने पर सख्त रूप से कार्यवाही होगी ।
Post a Comment