महासमुंद स्कूल के पहले ही दिन अनुपस्थित रहे जिले के 36 शिक्षक शिक्षा विभाग ने अपनाया कड़ा कदम

 महासमुंद : नया शिक्षा सत्र शुरू होते ही स्कूल के पहले ही दिन अनुपस्थित मिले जिले के 36 शिक्षक शिक्षा विभाग ने अपनाया कड़ा कदम 

छत्तीसगढ़,महासमुंद 

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में नया शिक्षा सत्र का आगाज हो चुका है जिसमें शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा नीतियों में बदलाव के तहत अब शिक्षकों के ऊपर कड़ी निगरानी रखी है ।

जिले में नई शिक्षा सत्र के साथ 16 जून को नई शिक्षा नीति के तहत जिले के 1990 स्कूल खोले गए जिसमें पहली बार स्कूल पहले दिन ही 36 शिक्षक अनुपस्थित रहे शिक्षा विभाग द्वारा कड़े कदम लेते हुए सभी शिक्षको को शॉकिंग नोटिस दी गई ।शिक्षा विभाग द्वारा नई शिक्षा सत्र के तहत विभिन्न स्त्रोतों से सभी अनुपस्थित शिक्षकों का पता लगाया गया ।

जिले के 36 शिक्षक अनुपस्थित:– 

मिलो जानकारी के अनुसार जिले के स्कूल खुलने के ही पहले दिन 1990 स्कूली में से 36 शिक्षक नदारद रहे जिसमें महासमुंद ब्लॉक से 08 शिक्षक अनुपस्थित, बागबाहरा ब्लाक के 13 शिक्षक अनुपस्थित, पिथौरा ब्लाक के 08 शिक्षक अनुपस्थित,बसना ब्लॉक के 06 शिक्षक अनुपस्थित तथा सरायपाली ब्लॉक के 01 शिक्षक अनुपस्थित रहे।

तीन दिन के अंदर देना होगा जवाब नहीं तो होगी शिक्षा विभाग द्वारा कार्यवाही :– 

मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग द्वारा सभी 36 अनुपस्थित शिक्षकों को शॉकिंग नोटिस दिया गया जिसमें सीधे सीधे तीन दिन के भीतर अनुपस्थित शिक्षकों का जवाब संतोषप्रद जवाब आना चाहिए ,अन्यथा जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा एक दिन के वेतन काटने के निर्देश दिए गए है ।

शिक्षा विभाग में गुणवत्ता के तहत पूरी तरह से सकती बरती जा रही है :–  

जिला शिक्षा अधिकारी विजय लहरें के अनुसार शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है जिसमें शिक्षकों के पदस्थापना से लेकर उनकी उपस्थिति तथा शिक्षा व्यवस्था के ऊपर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.