महासमुंद रिटायर्ड नगर पालिका कर्मचारी गुमशुदा सूचना देने वाले को 51000 हजार रुपए नगद इनाम

 महासमुंद : नगर पालिका रिटायर्ड कर्मचारी गुमशुदा पता या सूचना देने वाले को 51,000 हजार रुपए नकद परिवार ने की सहयोग की अपील 


छत्तीसगढ़ ,महासमुंद 

महासमुंद नगर पालिका के रिटायर्ड कर्मचारी रमेश कुमार गौतम निवासी वार्ड नंबर 14 महासमुंद 14 जून 2025 की रात तकरीबन 7.00 या 8.00  बजे के आस पास घर से कही चलें गए है जिसमें परिवार वालों ने बताया की सभी संभवत प्रयास करने के बावजूद वह नहीं मिले ।

परिवार वालों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है की उनकी मानसिक स्थिति कुछ ठीक नहीं है जिसके कारण उन्हें ढूंढने के लिए सभी परिवार के लोग तथा अन्य सभी संबंधी लगे हुए है।

लापता व्यक्ति कही मिले तो इन नंबरों पर करे संपर्क :– 

मिली जानकारी के अनुसार परिजनों ने बताया है की सभी संभवत जगहों पर ढूंढा जा चुका है तथा अभी तक कोई सबूत नहीं मिल पाया है की कहां गए ? 

परिजनों ने अपील की है कि यदि किसी को इन गुमशुदा व्यक्ति के बारे में जानकारी मिलती हो तो इन दिए गए नंबरों पर सूचित करने की कृपा करे : जिसमे 

मो. नं 7999201945

मो. नं 8770955914

मो. नं 8223946464 

सूचना देने वाले को 51,000 हजार रुपए नकद की राशि :– 

परिवार द्वारा अपील किया गया है की गुमशुदा व्यक्ति की तलाश करने पर या इनकी सूचना देने पर 51,000 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी तथा इनकी सूचना देकर परिजनों को राहत प्रदान करे ।

कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.