रायपुर में मेरठ जैसे नीले ड्रम में सीमेंट डालकर मारने का मामला रिटायर्ड एसआई के बेटे बहु गिरफ्तार

 Raipur: राजधानी में यूपी के मेरठ जैसे नीले ड्रम में सीमेंट डालकर मारने जैसा मामला 2 आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार 

छत्तीसगढ़,रायपुर 

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मेरठ में हुए नीले ड्रम में सीमेंट डालकर मारने जैसा मामला आया सामने लाश के सड़न की बदबू से हुआ लोगों को शक।

राजधानी रायपुर में बीते सोमवार यूपी के मेरठ जैसा मामला सामने आया जिसमे लाश को किसी धारदार हथियार से मारकर छुपाने के लिए उसे सूटकेस में सीमेंट से ढक दिया गया सीसीटीवी फुटेज में आरोपी सूटकेश को कार में ले जाते हुआ कैद।

बदबु ना आए इसलिए लाश के ऊपर सीमेंट से कर दिया गया प्लास्टर :– 

कुछ महीने पहले यूपी के मेरठ में ऐसी ही पत्नी द्वारा अपने प्रेमी के साथ पति को मारकर उसकी लाश को नीले ड्रम में भरकर ऊपर से सीमेंट का प्लास्टर लगाने का मामला सामने आया था इसी प्रकार मिली जानकारी के अनुसार ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के डीडी नगर थाने के इंद्रप्रस्थ फेज–2 का है जहां लाश को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है की पहले उसके गले को किसी धारदार हथियार से काटा गया उसके बाद लाश की बदबू ना आए करके लाश को एक बड़े सूटकेश में भरकर उसके ऊपर मोटा सा सीमेंट का प्लास्टर लगा दिया गया ।

लाश फेंकते समय सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी :– 

मिली जानकारी के अनुसार जब आरोपियों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया उसके बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए एक कार में ले जाते समय सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों को देखा जा सकता है जहां कार में दो लोग बैठे है और स्कूटी सवार एक युवती कार के आगे पीछे हो रही है।

कार का नंबर प्लेट बदलकर चख़्मा देकर फेक लिए लाश मगर यहां हो गई गलती:– 

मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों द्वारा लाश को जिस कार में ले जाया गया वह कार ऑल्टो थी लेकिन आरोपियों द्वारा उसमें फर्जी नंबर लगाया गया जिससे वह सभी को गुमराह कर सके जिसमें आरोपियों ने कार में सेंट्रो का नंबर प्लेट लगाकर पुलिस के नजरों से बचना चाहा लेकिन उनसे ये गलती हुई कि सीसीटीवी कैमरा सब रिकॉर्ड कर रहा है और उनका ये मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया ।

रिटायर्ड ASI के बेटे बहु ने दिया इस अंजाम को वारदात दोनों दिल्ली से गिरफ्तार  :– 

मिली जानकारी के अनुसार वारदात को अंजाम देने के बाद रिटायर्ड ASI के बेटे बहु अंकित उपाध्याय और उसकी पत्नी शिवानी शर्मा को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया बताया जा रहा है की मृतक का नाम किशोर पैकरा के रूप में खुलासा किया गया है ।वारदात को अंजाम देने में अंकित को मार्सटमाइंड बताया जा रहा है लाश को अंजाम देते समय दोनों सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए अंकित पेशे से वकील है ,तथा घटना के बाद दोनों पति पत्नी रायपुर के एयरपोर्ट से दिल्ली फरार हो गए थे जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है।




कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.