महासमुंद जिले में बारिश दे रही है धोखा ? क्यों हो रही है देरी

 महासमुंद : जिले में बारिश दे रही है धोखा ? क्यों हो रही है देरी 

छत्तीसगढ़,महासमुंद 

मानसून का मौसम आते ही सभी को गर्मी से राहत मिल जाती है सभी इस मौसम का बेसब्री से इंतजार करते है क्योंकि यह मौसम गर्मी से छुटकारा के साथ साथ मानसून में बहुत सुंदर वातावरण तथा दृश्य दिखाता है ,छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में इस बार मानसून धोखा दे रही है जो आषाढ़ महीना आने के बाद भी कही गुम सी  हो गई है वरना इस माह में बारिश के चलते गर्मी से राहत मिल जाती थी । 

औसत से मात्र 20 प्रतिशत वर्षा:– 

मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष मानसून के शुरू में आते ही अचानक से गायब हो जाने के कारण गर्मी की वजह से लोग कन्फ्यूज्ड हो गए है की जिले में मॉनसून आया है या ये बस एक छलावा है ? जिसके कारण जिले में मात्र औसत से 20% वर्षा ही हुई है ।

14 जून तक आ जाता है बारिश अब कहा गया ? :– 

मिली जानकारी के अनुसार बारिश ऐसे तो 14 जून तक जिले में प्रवेश कर चुका होता है लेकिन बंगाल की खाड़ी में सिस्टम नहीं बनने की वजह से यह प्रक्रिया आगे की ओर नहीं बढ़ पा रहा है ,जिसके कारण जिले में अभी तक मात्र 9 मिमी. के अंतराल तक ही  बारिश हो पाई है ।

अबतक 20 मिमी ही वर्षा :– 

मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जिले में एक जून से अबतक  मात्र 20 मिमी तक ही वर्षा दर्ज की गई है जिसमें जिले के सरायपाली क्षेत्र से 12 मिमी बसना क्षेत्र से 08 मिमी पिथौरा क्षेत्र 4.4 मिमी बागबाहरा क्षेत्र से 11 मिमी तथा कोमाखान क्षेत्र से 2.3 मिमी बारिश दर्ज की गई।

कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.