झरने में नहाना सेल्फी लेना पड़ेगा भारी जाना पड़ सकता है जेल
छत्तीसगढ़ : झरने में नहाना सेल्फी लेना अब पड़ सकता है भारी ऐसा करने पर हो सकती है जेल
बरसात के मौसम आते ही छत्तीसगढ़ के वातावरण में एक अलग निखार आ जाता है जहां छत्तीसगढ़ के कई ऐसी लोकप्रिय झरने है जिनका नजारा बहुत ही मनमोहक हो जाता है ,अक्सर लोग इसी मनमोहक दृश्य को देखकर अपने आप को कंट्रोल नहीं कर सकते और ऐसी जगहों पर नहाने या सेल्फी लेने की वजह से अपनी जान जोखिम में डाल लेते है।
छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़_चिरमिरी_भरतपुर जिले में बढ़ते हुए हादसे को मद्देनजर रखते हुए पुलिस ने झरने में नहाने तथा सेल्फी लेने के लिए उत्सुक लोगों के लिए यह साफ साफ यह निर्देश जारी किया है की ऐसी की गई गतिविधियों को गैरकानूनी मान्य किया जाता है तथा कोई भी व्यक्ति ऐसा कृत्य करता दिखे तो वह जेल भी जा सकता है।
2 युवकों पर की गई कार्यवाही :–
मिली जानकारी के अनुसार बीते कुछ दिन पहले अमृतधारा जलप्रपात पर तहसीलदार के द्वारा इस मामले में कार्यवाही की गई थी तथा दो युवकों को जलप्रपात के एकदम नीचे नहाते पकड़ा गया था जिसके बाद पुलिस द्वारा उन्हें नागपुर थाने ले जाया गया तथा परिजनों के निवेदन से दोनों युवकों को कड़ी समझाइश देकर छोड़ा गया ।
दो युवकों में मनेंद्रगढ़ बस स्टैंड के पास के निवासी कृष्ण कुमार गुप्ता उम्र 19 वर्ष {पिता राजेंद्र गुप्ता } तथा लोको कालोनी मनेंद्रगढ़ निवासी मोहम्मद अरशद उम्र 20 वर्ष {पिता शमीम कुरैशी} थे ।
पुलिस ने की पर्यटकों से अपील :–
पुलिस तथा जिला प्रशासन द्वारा पर्यटकों से अपील की गई है की वह प्राकृतिक सुंदरता के दृश्य का आनंद सुरक्षा मानक के द्वारा दूरी बनाकर कर करे जिससे आपकी ही सुरक्षा होगी ।
Post a Comment