YouTube देख कर बना नकली तांत्रिक महिला से ऐंठे 36 लाख रुपए

 छत्तीसगढ़ : यू ट्यूब देख कर शख्स बना नकली तांत्रिक महिला से ऐंठे 36 लाख 66 हजार रुपए साथ ही फ्लैट हड़पने की भी कोशिश 


छत्तीसगढ़ ,दुर्ग,भिलाई 

छत्तीसगढ़ के दुर्ग ,भिलाई में एक ऐसी घटना सामने आई है जहां एक व्यक्ति द्वारा YOU TUBE से नकली तांत्रिक का भेष बनाकर एक महिला से 36 लाख 66 हजार रुपए डरा धमका कर लूट लिए गए ,इतना ही नहीं नकली तांत्रिक इतने में नहीं मन तो महिला के फ्लैट को अपने नाम में करवाने के लिए उसे धमकाते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा।


पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार किया आरोपी को :– 

मिली जानकारी के अनुसार महिला द्वारा डर की वजह से सुपेला थाने में शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी नकली तांत्रिक को हरियाणा से गिरफ्तार किया ।


महिला की कुंडली में दोष बताकर तंत्र विद्या से ठीक करने का झांसा देता रहा नकली तांत्रिक :– 

मिली जानकारी के अनुसार नकली तांत्रिक हरियाणा निवासी कुलदीप उर्फ कल्लू उम्र तकरीबन 35 वर्ष है ।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ढोंगी तांत्रिक पहले महिला को कुंडली में दोष है कहकर डराया उसके बाद तन्त्र मंत्र से ठीक करदूंगा करके उसके साथ तांत्रिक क्रियाएं करने लगा जिसके बाद वह ढोंगी तांत्रिक पूजा पाठ कर अन्य तांत्रिक क्रियाओं में महिला से मोटे मोटे रकम ऐंठते रहा जब अनुमान लगाया गया तो रकम 36 लाख 66 हजार रुपए तक पहुंच चुका था।


महिला के फ्लैट पर थी तांत्रिक की नजर :– 

मिली जानकारी के अनुसार इतना रकम ऐंठने के बाद भी नकली तांत्रिक को कम लगा तो उसने महिला के अपने फ्लैट को अपने नाम में करवाने के लिए महिला को धमकाने लगा तथा उसे कहने लगा ऐसा नहीं करोगे तो तंत्र मंत्र से तुम्हे मरवा दूंगा ।

कुछ समय बाद महिला काफी भयभीत हो गई थी जिसके बाद महिला ने सुपेला थाना में अपनी शिकायत दर्ज कराई मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की टीम हरियाणा रवाना हुई और ढोंगी तांत्रिक को गिरफ्तार किया ।

कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.