दो सांडो का खौफनाक लड़ाई चपेट में आने से एक महिला की मौत Video
छत्तीसगढ़ : दो सांडो के खौफनाक लड़ाई के बीच फसी महिला की मौत : video
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां दो सांडो के बीच लड़ाई के दौरान चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है जिसका वीडियो सोशल मीडिया में काफी छाया हुवा है।
सांड ने महिला को उठाकर पटका :–
मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिले के अमलीपदार के सारनाबहाल की यह घटना है जहां दो आवारा सांड आपस में लड़ रहे थे एक हारकर भागने वाला था उतने में ही एक महिला हारे हुए सांड के सामने आ गई जिसमें सांड ने उस महिला को उठाकर पटक दिया सांड का हमला इतना जोरदार था की महिला को हिलने तक का समय नहीं मिला सांड के हमले से महिला के पेट और सीने के जोरदार चोटे आई है ,जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई । मामले की पूरी घटना Cctv footage में कैद हो गई जिसे देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है की अगर सांडो के बीच लड़ाई हो तो आस पास जाना कितना खतरनाक हो सकता है ।
सांडो की लड़ाई के बीच बचकर साइड से गुजर रही थी महिला सांड ने उठाकर जोरदार पटका :–
मिली जानकारी के अनुसार पूरी घटना मैनपुर ब्लाक के ग्राम सारनाबहाल का है जहां दो आवारा सांडो के बीच की लड़ाई से बचाकर महिला साइड से गुजर रही थी जिसमें अचानक सांड का आना हुवा और यह हादसा हो गया । जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो में देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है की सांडो की लड़ाई कितनी खतरनाक होती है ।
सांडो की लड़ाई तथा महिला की मौत का CCTV Video:–
गरियाबंद। एक सांड ने महिला पर हमला कर उसकी जान ले ली। पूरी घटना CCTV में कैद हो गई जो वायरल हो रहा है। #ChhattisgarhNews #haribhoomi #news pic.twitter.com/zmV1ZWDZCU
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) June 17, 2025
Post a Comment