सड़क के डिवाइडर पर पौधों को पानी दे रहा था युवक ट्रेलर की चपेट में आने से शरीर के हुए दो हिस्से

 छत्तीसगढ़ : सड़क के डिवाइडर पर लगे पौधों को पानी दे रहा था युवक ट्रेलर की चपेट में आने से शरीर के हुए दो हिस्से

छत्तीसगढ़ ,बिलासपुर :– 

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक ऐसी  खबर आ रही है जहां सड़क के बीच लगे डिवाइडर में पौधों को पानी दे रहे एक 23 वर्षीय युवक की ट्रेलर के चपेट में आने से मृत्यु हो गई है।

टक्कर इतना भयंकर था की दो हिस्से में अलग हुआ शरीर :– 

मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिले के ग्राम मेलनाडीह निवासी अनीश ध्रुव उम्र 23 वर्ष रोज की तरह हाइवे के डिवाइडर पर लगे पौधों को पानी दे रहा था,तभी अचानकन ट्रेलर क्रमांक {CG 10 BX 3110} का चालक बिलासपुर से कोरबा की ओर अपनी ट्रेलर को तेज एवं लापरवाहीपूर्वक चला कर डिवाइडर के पौधे में पानी दे रहे युवक अनीश ध्रुव को अपनी चपेट में लेकर एक्सीडेंट कर दिया ।

हादसा इतना भयानक था की टक्कर के बाद अनीश का शरीर दो हिस्से में बट गया जिससे अनीश की वही तुरंत मौके पर मौत हो गई ।

ट्रेलर चालक फरार :– 

मिली जानकारी अनुसार हादसे के बाद तुरंत स्थानीय लोगों ने रतनपुर पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ,तथा आरोपी फरार ट्रेलर चालक की तलाश में जुटी।

कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.