मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर डोंगरगढ़ में रोपवे गिरने से भाजपा नेता घायल
छत्तीसगढ़ : मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर डोंगरगढ़ में रोपवे के गिरने से भाजपा नेता घायल
छत्तीसगढ़, राजनांदगांव,डोंगरगढ़ :–
छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ के माता बम्लेश्वरी देवी मंदिर में उपयोग होने वाले रोपवे के नीचे गिरने का मामला सामने आया है जिसमे भाजपा नेता की घायल होने की खबर मिली है।
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में स्थित डोंगरगढ़ माता बम्लेश्वरी देवी दर्शन करने के लिए रोपवे से जा रहे भाजपा नेता रोपवे के नीचे गिरने से घायल हो गए जिनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।
रोपवे में सवार थे भाजपा नेता:–
मिली जानकारी अनुसार भाजपा नेता सेवक राम पैकरा , भरत वर्मा,दयासिंह ,और मनोज अग्रवाल माता बम्लेश्वरी देवी मंदिर दर्शन के लिए रोपवे पर बैठे जिसके बाद रोपवे अचानक अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया ,जिससे भाजपा नेता रामसेवक पैकरा के कंधे और पीठ में चोटे तथा भरत वर्मा के हाथ में चोटे आई है जिसने वे घायल हो गए हैं।
मेंटेनेंस में हुई लापरवाही के चलते हुई ये घटना :–
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना मेंटेनेंस में हुई लापरवाही के चलते बताया जा रहा है फिलहाल प्रशाशन मौके पर उपस्थित होकर घायलों को प्राथमिक उपचार दिलवा रही है ।
Post a Comment