पत्नी को पहाड़ से धक्का देकर की उसकी हत्या
महासमुंद : पत्नी को पहाड़ से धक्का देकर की उसकी हत्या आरोपी पति गिरफ्तार
कहते है की पति पत्नी का रिश्ता सबसे पवित्र रिश्ता होता है जो ऊपर से बन कर आता है इस रिश्ते में प्यार और विश्वाश की भावनाएं सबसे अधिक होती है अगर कहा जाए की इस पवित्र रिश्ते में शक की भावना आ जाए तो यह रिश्ता बहुत ही खतरनाक बन जाता है।
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में ऐसा ही एक घटना सामने आय है जिसमें पति द्वारा अपने पत्नी की चरित्र शंका के कारण पत्नी को पहाड़ से धक्का देकर मौत के घाट उतार दिया गया।
एक माह पूर्व एक महिला की मिली थी सड़ी गली लाश :–
मिली जानकारी अनुसार आपको बतादे की एक माह पूर्व महासमुंद जिले के सिंघोड़ा क्षेत्र के शिशुपाल पर्वत पर एक महिला की सड़ी गली लाश मिली थी ,तब कपड़ों और पहचान चिह्न के आधार पर महिला का शिनाख्त खिरबाई मानिकपुरी के रूप के किया गया था।
पति ने ही की पहाड़ से धक्का देकर की थी पत्नी की हत्या :–
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने जांच के दौरान इस मामले में बड़ी हैरान करने वाले तथ्य निकाले जिसमें मृतिका खिरबाई मानिकपुरी के पति आरोपी भोजराम मानिकपुरी ने 7 मार्च को अपने मोटासाइकल पर बैठा कर अपनी पत्नी को शिशुपाल पर्वत ले गया और चरित्र शंका के मुद्दे पर विवाद करके अपनी पत्नी को पहाड़ के नीचे धक्का देकर उसकी निर्मम हत्या कर दी।
तकनीकी सबूतों के आधार पर पहुंची पुलिस :–
मिली जानकारी अनुसार पुलिस ने मोबाइल लोकेशन तथा तकनीकी सबूतों के आधार पर आरोपी से पूछताछ किया जिसके बाद आरोपी भोजराम मानिकपुरी ने अपना अपराध मान लिया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
Post a Comment