जम्मू कश्मीर आतंकी हमले में रायपुर के स्टील कारोबारी की गोली मार कर हत्या

 रायपुर :  परिवार के साथ जम्मू कश्मीर घूमने गए थे रायपुर के कारोबारी का आतंकी हमले में मौत

छत्तीसगढ़,राजधानी,रायपुर:– 

छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के एक कारोबारी की जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में गोली लगने से मृत्यु होने की खबर सामने आई है ।

परिवार के साथ जम्मू कश्मीर घूमने गया था रायपुर कारोबारी दिनेश मीरानिया:– 

 मिली जानकारी के अनुसार रायपुर के समता कॉलोनी के निवासी कारोबारी दिनेश मीरानिया {45} वर्ष अपने परिवार के साथ जम्मू कश्मीर घूमने गए थे जहां पहलगाम में हुए आतंकी हमले में उन्हें गोली लगी जिससे उनकी मृत्यु हो गई ।

जिस दिन गोली लगी उस दिन थी शादी की सालगिरह :– 

मिली जानकारी अनुसार समता कॉलोनी रायपुर निवासी दिनेश मीरानिया स्टील कारोबारी को जिस दिन गोली लगी उस दिन उसकी शादी की सालगिरह थी ।

पत्नी ने बताया की पहलगाम में घाटी की तरफ घूमने गए थे अच्छा लोकेशन के साथ पति बच्चों के साथ फोटो खींचा रहे थे तभी अचानक आतंकियों ने घेरा बंद कर पर्यटकों को घेर लिया और एक का एक नाम पूछ गोली मार दिए ।

परिवार के सामने ही मारी गोली :– 

मिली जानकारी अनुसार दिनेश मीरानिया स्टील कारोबारी को आतंकियों ने उनके परिवार के सामने ही गोली मार दी, आतंकियों का सिर्फ पुरुषों पर निशाना था ,इतने में कुछ स्थानीय लोग आए और बच्चों और महिलाओं को बचाया गया जिसमें मृतक स्टील कारोबारी दिनेश मीरानिया की पत्नी ने अपनी और अपने बच्चों की जान बचाई।

जिसके बाद सभी पर्यटकों को सेना के कैंप में ले जाया गया जहां सभी सुरक्षित है।

परिवार से गृह मंत्री अमित शाह ने की बात :–

मिली जानकारी अनुसार घटना की सूचना होने पर गृह मंत्री अमित शाह ने अपना सारा दौरा रद्द कर दिया और घायलों तथा उनके परिजनों से मिलने पहलगाम पहुंचे जहां उनसे आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मीरानिया स्टील कारोबारी के परिवार के सदस्यों ने बात की ।

रायपुर भिलाई के लोग श्रीनगर में फंसे सरकार के तरफ से मृतकों के परिजनों को मुआवजा :– 

मिली जानकारी अनुसार जम्मू कश्मीर सरकार ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मरने वाले मृतकों के परिजनों को 10–10 लाख तथा गंभीर रूप से घायल लोगों को 2–2 लाख और मामूली घायल लोगों को 1–1 लाख की सहयोग राशि देने की घोषणा की है ।

वही मिली जानकारी अनुसार कश्मीर में रायपुर –भिलाई के 82 लोग फंसे हुए है ,सभी को एक होटल में रखा गया है जहां सभी सुरक्षित है।

क्या है पहलगाम मामला :– 

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने अचानक बंदूक से भरे हथियारों से वहां पहलगाम घूमने आए पर्यटकों पर हमले कर दिए जिसमें 27 लोगों की आतंकवादियों द्वारा गोली चलाकर हत्या करदी गई।

इसमें मृतक में 2 स्थानीय लोग तथा  एक इटली और एक इजराइल के पर्यटक भी शामिल है ।



कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.