नकली नोट खपाने के चक्कर में पकड़ा गया महासमुंद जिले का निवासी

 मार्केट में नकली नोट खपाने के चक्कर में पकड़ा गया महासमुंद जिले का निवासी 

छत्तीसगढ़,दुर्ग,भिलाई चरौदा:– 
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिलें के भिलाई चरौदा में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति को नकली नोट खपाने के चक्कर में पुलिस ने पकड़ा है,जिसमे उस व्यक्ति के  पास से 500 तथा 200 के नकली नोट बरामद किए गए है । 
महासमुंद जिले का है निवासी :– 
मिली जानकारी अनुसार नकली नोट खपाने की कोशिश करने वाला व्यक्ति महासमुंद जिले का है जिसकी पहचान नरेंद्र सिंग  उम्र 43 वर्ष का है ।
जो महासमुंद जिले के सरायपाली क्षेत्र के वीरेंद्र आर्ट्स कॉलेज के पीछे का रहने वाला है ।
वर्तमान में आरोपी व्यक्ति रायपुरा के रामनगर अभिषेक देवांगन के मकान प्रगति विद्यालय के पीछे  डीडी नगर थाना में रह रहा है ।
दुकानदार को हो गई थी नकली नोटो की भनक पुलिस के आते तक आरोपी को अपनी बातों में उलझाए रखा  :–
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी नरेंद्र सिंग नवीन नगर चरौदा के जलाराम बेकरी दुकान में समान लेने के लिए आया समान लेने के बाद नरेंद्र ने नकली नोट दुकान संचालक को थमा दिया जिसके बाद दुकान संचालक को नोटो में गड़बड़ी का पता लगा उसके बाद उसने पुलिस को मौके पर बुलाया पुलिस के आने से पहले दुकानदार ने नरेंद्र सिंग को  अपनी बातों में उलझाए रखा जिसके बाद पुलिस ने आरोपी से 500 के 18 तथा 200 के 11नकली नोट बरामद किए।

कुछ दिन पहले ही जाली नोट देकर आया था दुकानदार को दोबारा गया तो पकड़ा गया:–
मिली जानकारी अनुसार नरेंद्र सिंग लगभग 4 दिन पहले लालच से  रायपुर से चरौदा जलाराम बेकरी दुकान गया था जहां उसने समान खरीदकर 200 के 4 जाली नोट दे वापस रायपुर आ गया था ।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया की 4,5 दिन पहले पुराने भाठागांव रायपुर बस स्टैंड गया था, जहां पेड़ की झाड़ियों पर नोटो का बंडल मिला जिसमें चेक करने पर सभी नोट नकली निकले ।
हेलमेट से हुई पहचान दुकान बंद करने के समय जाता था आरोपी समान लेने :– 
नगर पुलिस अधीक्षक छावनी श्री हरीश पाटिल से मिली जानकारी  अनुसार आरोपी नरेंद्र सिंग चरोदा के जलाराम बेकरी में दुकान बंद करने के समय तकरीबन 10.45 रात को गया था उसने पचास रुपए की आइस्क्रीम पैक करवाई उसके बाद 500 रुपए के जाली नोट दुकानदार को दिए जिसमें नोट में सीरियल नंबर 405332 के 8 सीवी के थे ,दुकानदार की नजर उसके बाइक में रखे हेलमेट पर पड़ी जिसके बाद उसे याद आया की यही आदमी 4 दिन पूर्व में 200 के नकली नोट देकर गया था दुकानदार ने अपने पापा को फोन लगाया जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई चारों नोट एक ही सीरियल नंबर के थे जिसमें 2 को फाड़कर दुकान मालिक ने 2 नोट को अपने पास संभालकर रखा था।
चेकिंग के दौरान मिले जाली नोट :– 
पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर चेक किया गया जिसमें आरोपी के जेब में 200 के 11 तथा 500 के 18 नकली नोट बरामद किए गए।

पुलिस ने दर्ज की शिकायत :– 
मिली जानकारी अनुसार आरोपी व्यक्ति के पास से पुलिस ने 29 नकली नोट बरामद किए जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर  के  अपराध की धारा 318{4} बीएनएस,179 बीएनएस,180 बीएनएस दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.